
hrithik roshan
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम स्टार ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म 'वॉर' साल 2019 की सबसे बड़ी हिट साबित हो चुकी है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई से साल 2019 की सभी सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म में ऋतिक का धमाकेदार एक्शन अवतार देखकर लोग यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि वो ही इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार हैं। 'वॉर' में ऋतिक का एक्शन देखकर सिनेमाघरों से बाहर आए दर्शक अब कलाकार से यह गुजारिश कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द 'धूम 4' का ऐलान कर दें।
ऋतिक ने एक इंटरव्यू दिया था, उन्होंने धूम 4 पर चर्चा करते हुए कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो दोबारा जरूर आर्यन का किरदार निभाना चाहेंगे। खबरों की माने तो राकेश रोशन फिल्म 'कृष 4' को बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। 'कृष 4' पहले तीन भागों की तुलना में बड़ी होगी। इसलिए फिल्म में भूमिकाओं की संख्या में भी बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता होगी। 'कृष' से लड़ने वाले दुश्मनों की संख्या भी बढ़ेगी ताकि फिल्म और बड़ी दिखाई दें। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता करेंगे। जिन्होंने ऋतिक को लेकर 'काबिल' बनाई थीं।
Published on:
04 Oct 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
