script‘ऋतिक’ की WAR Movie रिलीज होने से पहले ही हुई HIT, करोड़ों रुपए का ये कलेक्शन कर तोड़ दिए रिकॉर्ड | WAR Movie 2019 Break Advance Bookings All Records Before Releasing | Patrika News
बॉलीवुड

‘ऋतिक’ की WAR Movie रिलीज होने से पहले ही हुई HIT, करोड़ों रुपए का ये कलेक्शन कर तोड़ दिए रिकॉर्ड

War Movie Advance Bookings Breaks Record : Hrithik Roshan की Movie WAR ने पर्दे पर आने से पहले ही Record बनाने शुरू कर दिए हैं। वॉर मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग ( Advance Bookings ) कलेक्शन ही करोड़ों रुपए में हो गया है।

Oct 01, 2019 / 03:40 pm

rohit sharma

WAR
ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) स्टार फिल्म ‘वॉर’ ( War Movie ) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। जहां बीते सप्ताह में बड़ी-बड़ी फिल्में कमाई के मामले में रिकॉर्ड नहीं बना पाई। वहीं ऋतिक की फिल्म ‘वॉर’ ने पर्दे पर आने से पहले ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं।
वॉर मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग ( Advance Bookings ) कलेक्शन ही करोड़ों रुपए में हो गया है। ये वॉर फिल्म के लिए टिकट ओपनिंग कलेक्शन ( War Ticket Opening Collection ) की बड़ी शुरुआत है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म का एडवांस टिकट बुकिंग ( Advance Ticket Booking ) कलेक्शन 20 करोड़ रुपए पार कर गया है।
https://twitter.com/hashtag/WAR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Movie को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होते ही हाथों-हाथ टिकट बिकने लग गए। बता दें कि वॉर की एडवांस टिकट बुकिंग 27 सितंबर शुक्रवार से शुरू हो गई थी।
https://twitter.com/hashtag/YRF?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) की फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 2 अक्टूबर बुधवार यानी गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti ) को रिलीज होने जा रही है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी।
फिल्म के अभी तक के कलेक्शन और फैंस के Response को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले ही दिन लगभग 40-50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / ‘ऋतिक’ की WAR Movie रिलीज होने से पहले ही हुई HIT, करोड़ों रुपए का ये कलेक्शन कर तोड़ दिए रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो