scriptWhat is your name Basanti Amitabh Bachchan asked in kbc 13 Hema Malini | अमिताभ बच्चन ने पूछा तुम्हारा नाम क्या है बसंती? हेमा मालिनी बोलीं- ‘साला नौटंकी... | Patrika News

अमिताभ बच्चन ने पूछा तुम्हारा नाम क्या है बसंती? हेमा मालिनी बोलीं- ‘साला नौटंकी...

Published: Oct 13, 2021 12:51:05 pm

Submitted by:

Archana Pandey

केबीसी 13 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन हेमा मालिनी से पूछते हैं- ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती?’ तो वहीं, हेमा मालिनी बोलतीं हैं - ‘साला नौंटकी।

What is your name Basanti Amitabh Bachchan asked in kbc 13 Hema Malini
Amitabh Bachchan, Hema Malini And Dharmendra
नई दिल्ली: फेमम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 (KBC- 13) में इस बार आपको हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हेमा मालिनी (Hema Malini) बैठीं नजर आएंगी। उनके साथ फिल्म ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) भी दिखाई देंगे। शो में तीनों मिलकर खूब मस्ती करते नजर आएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.