अमिताभ बच्चन ने पूछा तुम्हारा नाम क्या है बसंती? हेमा मालिनी बोलीं- ‘साला नौटंकी...
Published: Oct 13, 2021 12:51:05 pm
केबीसी 13 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन हेमा मालिनी से पूछते हैं- ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती?’ तो वहीं, हेमा मालिनी बोलतीं हैं - ‘साला नौंटकी।


Amitabh Bachchan, Hema Malini And Dharmendra
नई दिल्ली: फेमम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 (KBC- 13) में इस बार आपको हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हेमा मालिनी (Hema Malini) बैठीं नजर आएंगी। उनके साथ फिल्म ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) भी दिखाई देंगे। शो में तीनों मिलकर खूब मस्ती करते नजर आएंगे।