Published: Aug 20, 2021 01:20:46 pm
पवन राणा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक बार दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से जुड़े सवाल के जवाब कह दिया था कि यदि ऐसा होता है, तो वह खुदकुशी कर लेंगी। दरअसल, 'कॉफी विद करण' शो में सवाल था कि अगर करीना, दीपिका और कैटरीना के साथ लिफ्ट में फंस जाएं, तो क्या करेंगी। जवाब में करीना ने खुदकुशी करने की बात कही थी।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने दिल की बात तपाक से बोलने में बिल्कुल भी नहीं झिझकती हैं। चाहे वे किसी चैट शो पर मेहमान बनकर जाएं या फिर वे खुद अपने शोज पर किसी सेलेब्स से बात करें, बेबाकी और सीधे सवाल उनकी पहचान हैं। ऐसा ही एक उदारण करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में देखने को मिला। जब करण नेे करीना से रैपिड फायर राउंड में दो एक्र्टेसेस के साथ लिफ्ट में फंस जाने का सवाल किया, तो एक्ट्रेस ने बेबाकी से कह दिया कि वे खुदकुशी कर लेंगी। आइए जानते हैं क्या था पूरा सवाल और क्या बोला करीना ने-