6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी सलमान खान को बिलकुल पसंद नहीं करते थे आमिर खान, इस वजह ने दोनों को बना दिया जिगरी दोस्त

एक वक्त ऐसा था जब आमिर सलमान को पसंद नहीं करते थे। फिर कैसे दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। तो चलिये जानते हैं उस किस्से के बारे में, जिसके कारण हो गई सलमान और आमिर की दोस्ती।

3 min read
Google source verification
when Aamir Khan Reveals how he became friend of Salman Khan

Salman Khan and Aamir Khan

नई दिल्ली:Aamir khan And Salman Khan Friendship: आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) ने एक साथ ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ी। आज दोनों जहां सुपरस्टार हैं। वहीं, एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब आमिर की सलमान से बिलकुल नहीं बनती थी। आमिर सलमान को पसंद नहीं करते थे। फिर कैसे दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। तो चलिये जानते हैं उस किस्से के बारे में, जिसके कारण हो गई सलमान और आमिर की दोस्ती।

सलमान खान और आमिर खान दोनों एक साथ फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों ने सात काम किया था। ये बात भी शायह आप जानते होंगे कि महज इसी फिल्म में दोनों ने एक साथ काम किया। इसके बाद दोनों कभी साथ नजर नहीं आए। इसके बाद भी आज दोनों अच्छे दोस्त हैं।

सलमान और आमिर में 'अंदाज अपना अपना' फिल्म की शूटिंग में दोनों के बीत मनमुटाव हो गया था। सलमान को लेकर आमिर ने कुछ साल पहले करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में कुछ खुलासे किए थे।

आमिर ने बताया था कि सलमान का पहला इम्प्रेशन उनपर अच्छा नहीं पड़ा था। फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था। वो मुझे उस वक्त बिल्कुल अजीब और अनप्रोफेशनल लगे थे। उसके साथ काम करने के बाद मुझे लगा था कि इससे दूर रहना ही बेहतर होगा। लेकिन, जब दोनों को फिल्म में साथ देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि दोनों में अच्छे रिलेशन नहीं है।

आमिर ने बताया था- सलमान मेरी लाइफ में तब आया जब मैं बिल्कुल अकेला और उदास था। मेरा रीना से तलाक हो रहा था। एक दिन हमारी अचानक ही मुलाकात हो गई। इसके बाद हमने साथ में बैठकर शराब पी थी। फिर यहीं से हमारी दोस्ती हो गई और ये दोस्ती आज भी बरकरार है।

जहां लोग आमिर-सलमान के काम की तुलना करते हैं। वहीं, ये दोनों ने कभी एक-दूसरे के साथ कॉम्पिटिशन नहीं करते। बस दोनों अपने-अपने काम में बिजी रहते हैं।

आपको बता दें कि आमिर और सलमान की फिल्म अंदाज अपना-अपना राजकुमार संतोषी ने निर्देशिक किया था। उस फिल्म में आमिर-सलमान के अलावा करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और परेश रावल लीड रोल में थे।

यह भी पढ़ें: बड़े दिलवाले हैं सलमान खान! इस तरह एक रिक्शेवाले की थी मदद, बेहद प्यारा है किस्सा

वहीं, अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इसमें करीना कपूर उनके साथ लीड रोल में है। वहीं, सलमान की अपकमिंग फिल्म राधे, अंतिम, टाइगर 3 और कभी ईद कभी दीवाली है।