8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रवीना टंडन पर बुरी तरह भड़क गए थे अजय देवगन, एक्ट्रेस को कहा था पैदाइशी झूठी

Ajay Devgn Got Angry On Raveena Tandon: 90 के दशक में फिल्मी जगत में सितारों की लव स्टोरी खूब चर्चा में बनी रहती थी। जिसमें अजय देवगन और रवीना टंडन की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता था। इन दोनों को लेकर अफवाहें भी फैली थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। मगर इस अफवाह को लेकर अजय देवगन ने रवीना को पैदाइशी झूठी करार दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 05, 2023

When Ajay Devgn Got Angry On Raveena Tandon And Called Her Liar

When Ajay Devgn Got Angry On Raveena Tandon And Called Her Liar

Ajay Devgn Got Angry On Raveena Tandon: 90 के दशक में फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी चर्चा में हैं। उनका नाम उस दौर की ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल था। अपनी अदाकारी से उन्होंने लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया था। आज भी रवीना ने कुछ फिल्मों और वेबसीरीज में बेहतरीन काम कर खुद को फिर से साबित किया है। वहीं, फिल्म के साथ-साथ रवीना की पर्सनल लाइफ की भी खूब चर्चा होती रही है। अक्षय कुमार के साथ रवीना के रिश्ते की खूब चर्चा हुई थी। मगर आपको बता दें उनका नाम अजय देवगन के साथ भी जुड़ चुका है।


रवीना और अजय को लेकर फैली थी अफवाह


अक्षय के बाद रवीना का नाम अजय देवगन के साथ जुड़ा था। अजय देवगन और रवीना टंडन की जोड़ी दर्शकों के सामने फिल्म 'दिलवाले' में आई थी। दर्शकों ने इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया। बाद में ऐसी भी बातें हुईं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच रवीना टंडन ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।


रवीना ने अजय को लेकर कही थी ये बात


रवीना ने दावा किया कि वो और अजय दोनों रिलेशनशिप में हैं। इतना ही नहीं रवीना ने यह भी बताया कि अजय ने उन्हें लव लेटर भी लिखे थे। रवीना के इस दावे से ही ये बात सामने आई थी कि उनके और अजय देवगन के बीच अनबन चल रही थी। रवीना के इस व्यवहार के बारे में जब अजय को पता चला तो उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट के रूप में देखते हुए नज़रअंदाज़ कर दिया।

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन ने किया खुलासा, कहा- 'संजय दत्त पर था क्रश, मगर उन्होंने हमेशा मुझे...'


अजय ने रवीना को कहा 'झूठी'


अजय देवगन से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "वह ड्रामेबाज के साथ पैदाइशी झूठी भी हैं।" उन्होंने यह भी कह दिया कि उस लड़की को साइकैटरिस्ट की जरूरत है। इसके साथ ही अजय देवगन ने खुलासा किया कि उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि रवीना अजय की बहन नीलम की दोस्त थीं और इसी वजह से उनका घर पर आना-जाना लगा रहता था।


वेब सीरीज से रवीना टंडन ने की ओटीटी की दुनिया में एंट्री


फिलहाल दोनों अपनी लाइफ में खुश हैं। अजय देवगन ने एक्ट्रेस काजोल से शादी की है और वो दो बच्चों के पिता भी बन चुके हैं। वहीं, रवीना ने भी बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की। बात करें रवीना के वर्कफ्रेंट की तो, हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'अरण्यक' से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू किया।

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन का मजाक उड़ा रहा था ये एक्टर, खुद हो गया ट्रोल