इस फेमस विलेन को बचाने के लिए अमिताभ बच्चन ने किया था यह काम
नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 06:42:24 pm
अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने फिल्म ‘शोले’ में जबरदस्त काम किया था। जय और गब्बर की फाइट को कोई नहीं भूल सकता। अमिताभ बच्चन और अमजद खान अपने कैरेक्टर्स की बीच की दुश्मनी को जितना पैशन से दिखाते थे, उतनी ही शिद्दत से दोनों ऑफ स्क्रीन अपनी रियल लाइफ दोस्ती निभाते थे।
बॉलीवुड की फिल्म शोले, जिसका हर किरदार लोगों के जहन में बसा हुआ हैं। फिल्म में गब्बर का किरदार निभाकर अमजद खान ऐसे पॉपुलर हुए कि बॉलीवुड के सबसे खूंखार किरदारों में गब्बर के लिए एक जगह ही बना लीं। आज भी गब्बर लोगों के दिलों में अहम हैं। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने जबरदस्त एक्टिंग की थी।