scriptWhen Amitabh Bachchan become angle for 'Gabbar' of sholay | इस फेमस विलेन को बचाने के लिए अमिताभ बच्चन ने किया था यह काम | Patrika News

इस फेमस विलेन को बचाने के लिए अमिताभ बच्चन ने किया था यह काम

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 06:42:24 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने फिल्म ‘शोले’ में जबरदस्त काम किया था। जय और गब्बर की फाइट को कोई नहीं भूल सकता। अमिताभ बच्चन और अमजद खान अपने कैरेक्टर्स की बीच की दुश्मनी को जितना पैशन से दिखाते थे, उतनी ही शिद्दत से दोनों ऑफ स्क्रीन अपनी रियल लाइफ दोस्ती निभाते थे।

when_amitabh_bachchan_stood_by_amjad_khan_as_family_which_deepened_their_friendship_watch_video.jpg
बॉलीवुड की फिल्म शोले, जिसका हर किरदार लोगों के जहन में बसा हुआ हैं। फिल्म में गब्बर का किरदार निभाकर अमजद खान ऐसे पॉपुलर हुए कि बॉलीवुड के सबसे खूंखार किरदारों में गब्बर के लिए एक जगह ही बना लीं। आज भी गब्बर लोगों के दिलों में अहम हैं। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने जबरदस्त एक्टिंग की थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.