नई दिल्लीPublished: Jul 11, 2021 12:42:34 pm
Shweta Dhobhal
अमिताभ बच्चन को दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार पर स्पॉट किया गया था। बिग बी ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने दिलीप साहब से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है।
नई दिल्ली। महान अभिनेता दिलीप कुमार साहब का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। दिलीप साहब के निधन ने पूरी दुनिया को गहरा सदमा दिया है। 7 जुलाई को हिंदी सिनेमा जगत की कई हस्तियां दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन संग दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन ने उन पलों का जिक्र अपने एक ब्लॉग में किया है। साथ ही दिलीप साहब से जुड़ा अमिताभ बच्चन ने किस्सा भी बताया है।