जब पूरी तरह से दिवालिया हो चुके थे अमिताभ बच्चन
नई दिल्लीPublished: Jun 12, 2021 03:32:11 pm
70 और 80 के दशक में बिग बी ने कई मुश्किलों का सामना किया। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन की हालत खराब हो गई। कारोबार भी नहीं चला तो वो आर्थिक तंगी का शिकार हो गए।


Amitabh Bachchan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उनका रुतबा ऐसा है कि आज उनकी हर फिल्म हिट होती है। इंडस्ट्री हर कोई उनका नाम अदब के साथ लेता है। हालांकि, उत्तर और अस्सी के दशक में बिग बी ने कई मुश्किलों का सामना किया। पहले फिल्म 'कुली' के सेट पर उन्हें दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा। इस चोट से अमिताभ बच्चन जैसे-तैसे उबर गए लेकिन उसके बाद ऐसा वक्त भी आया जब वो दिवालिया होने की हालत में पहुंच गए थे।