शराब का तो बस नाम हुआ, मीना कुमारी की जान धर्मेंद्र से मिली बेवफाई और उस थप्पड़ ने ली थी
Published: Oct 12, 2021 10:07:59 am
मीना कुमारी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने खुद को पूरी तरह शराब में डुबो लिया था। वो किसी की बात नहीं मानती थी और अपने मन की करती थीं।


Meena Kumari
नई दिल्ली: बॉलीवुड में सिंड्रेला, ट्रेजेडी क्वीन, मीना और मंजू के नाम से जाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) को भला कौन भूल सकता है। उनकी खूबसूरती के सभी कायल थे। मीना के साथ हर एक्टर काम करने को बेताब रहता था। मीना ने तीन दशकों तक बॉलीवुड में राज किया और अपने जलवे बिखेरती रहीं।