scriptwhen bollywood actress got bad advice, one was asked for breast implan | किसी से बोला ब्रेस्ट साइज बढ़ाओ…किसी से कहा गोरी हो जाओ, जब टॉप हीरोइनों को मिली ऐसी सलाह | Patrika News

किसी से बोला ब्रेस्ट साइज बढ़ाओ…किसी से कहा गोरी हो जाओ, जब टॉप हीरोइनों को मिली ऐसी सलाह

locationनई दिल्लीPublished: Mar 04, 2022 04:24:27 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

मधुबाला-मीना कुमारी से लेकर माधुरी दीक्षित-ऐश्वर्या राय और आज की भी कई अदाकाराएं बेहद ख़ूबसूरत है। ख़ूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए कई अदाकाराएं कुछ ख़ास ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती है तो कुछ प्राकृतिक तरीके से ही ऐसी है. कई अभिनेत्रियों को हिंदी सिनेमा में रंग गोरा करने और अपने शारीरिक अंगों में बदलाव की भी सलाह दी गई है।

jacqueline-fernandez
जब भी बात ख़ूबसूरती की आती है तो सबसे पहले जेहन में हिंदी सिनेमा की अदाकाराओं का चेहरा ही उभरकर सामने आता है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक अदाकाराएं हुई है। मधुबाला-मीना कुमारी से लेकर माधुरी दीक्षित-ऐश्वर्या राय और आज की भी कई अदाकाराएं बेहद ख़ूबसूरत हैं। ख़ूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए कई अदाकाराएं कुछ ख़ास ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती है तो कुछ प्राकृतिक तरीके से ही ऐसी है। कई अभिनेत्रियों को हिंदी सिनेमा में रंग गोरा करने और अपने शारीरिक अंगों में बदलाव की भी सलाह दी गई है। आइए आज आपको पांच ऐसी ही चर्चित अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.