
bollywood stars are second marriage
नई दिल्ली। बॉलीवुड(Bollywood) में स्टार्स की रियल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नही होती है। जहां पर आए रोज रिश्ते को बनते और बिगड़ते हुए देखा जा सकता है। अभी हाल में आमिर खान ने लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते पर विराम लगाते हुए तलाक लिया है। यह पहला केस नही है जब बॉलीवुड के इस सितारे ने पहली पत्नि बच्चों के होते हुए दूसरी या तीसरी शादी रचाने का फैसला किया है इससे पहले भी कई सारे ऐसे स्टार्स हैं जो एक शादी के असफल होने के बाद दूसरी बार घर बसाने का फैसला लिये हैं। अपनी दूसरी शादी में ये सारे स्टार्स तो खुश थे ही ,साथ में इनके बच्चों ने भी इनका भरपूर सहयोग किया था। किसी मां ने खुद अपने बच्चों को तैयार कर के अपने पिता की शादी में भेजा, तो किन्हीं बच्चों ने खुद सारी तैयारियां की। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ स्टार्स की शादियों के बारे में जानेंगे।
सैफ औऱ करीना
सैफ अली खान ने पहले अमृता सिंह से की थी। जिससे उनको दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए। बच्चों के पैदा होने के बाद दोनो के बीच तलाक हो गया। और कुछ सालों के बाद सैफ ने करीना से शादी करने का फैसला लिया। उनकी दूसरा शादी में सैफ के दोनो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम ने काफी सहयोग किया। सारा ने इस बारे में बताया था कि अमृता ने उन्हें खुद तैयार किया था।
दीया मिर्जा और वैभव रेखी
दीया मिर्जा ने भी 15 फरवरी को वैभव रेखी से दूसरी शादी की है। दोनों लोगों के लिए यह उनकी दूसरी शादी थी। पहली शादी से वैभव को एक बेटी भी है, जो कि पिता की दूसरी शादी में एक खास अंदाज के साथ पहुंची थी। वैभव की पहली पत्नी सुनैना की बेटी समायरा शादी के दिन हाथ में एक तख्ती लिये दिखाई दी थी, जिस पर लिखा था कि ‘पापाज़ गल्स’।
सुरभि तिवारी और मनोज तिवारी
बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी अब दूसरी शादी की लिस्ट में शामिल हो चुके है उन्होंने भोजपुरी की जानी-मानी गायिका सुरभि तिवारी और से साल 2020 में शादी की थी। ये मनोज की दूसरी शादी थी और इस शादी में उनकी बेटी जिया भी आईं थी। अपनी मां रानी के कहने पर ही बेटी जिया मनोज की दूसरी शादी में गयी थीं।
संजीव सेठ और लता सभरवाल की शादी
एक्टर संजीव सेठ और लता सभरवाल की शादी भी एक फिल्म कहानी की तरह है। संजीव की पहली पत्नी और बच्चों ने मिलकर उनकी शादी की तैयारी की थीं। पहली शादी संजीव ने रेशमा टिपनिस से की थी, लेकिन बच्चों के जन्म के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। जब संजीव दूसरी शादी कर रहे थे तब उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने शादी में पहुंचकर सारा काम संभाला था।
Published on:
06 Aug 2021 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
