11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमा मालिनी को जब इस डायरेक्टर ने बिकिनी पहनने को किया था मजबूर, धर्मेद्र ने गुस्से में सबके सामने जड़ दिया थप्पड़

बॉलीवुड के हीमेन कहलाने वाले एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) एक्टिंग के साथ साथ हाथ से बात करने के लिए भी काफी मशहूर रहे है।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 06, 2021

Dharmendra Slapped Subhash Ghai

Dharmendra Slapped Subhash Ghai

नई दिल्ली। बॉलीवुड में जहां एक्टर धर्मेंद्र हीमेन के नाम से जाने जाते है तो वही एक्ट्रेस हेमामालिनी ड्रीम गर्ल से पहचानी जाती हैं। दोनों की जोड़ी फिल्मी पर्दे से लेकर रियल लाइफ में भी लोगों ने काफी पसंद आई है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग ही जानते होगें, की फिल्मों में रोमांस के लिए चर्चित धर्मेंद्र अपने गुस्से को लेकर भी काफी चर्चा में रहे है। जिसका खुलासा खुद हेमा मालिनी (Hema Malini) और ईशा देओल ने (Isha Deol)'द कपिल शर्मा शो' के शो में किया था। यहां ईशा मां हेमा के साथ अपनी पहली किताब 'अम्मा मियां' को प्रमोट करने पहुंची थी। उस दौरान हेमा मालिनी ने पति धर्मेन्द्र (Dharmendra) के बारे में कई दिलचस्प खुलासा किए।

Read More:-माधुरी के डगमगाते करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट रही खलनायक, ‘चोली के पीछे’ से मचा दिया था तहलका

उन्होने बताया कि धर्मेंद्र (Dharmendra) के गुस्से को उस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा था जब उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घई को सभी के सामने सेट पर थप्पड़ मार दिया था। यह बात उस समय की है जब धर्मेंद्र सुभाष घई की फिल्म 'क्रोधी' में हेमा मालिनी के साथ अपोजिट रोल में काम कर रहे थे उस दौरान एक सीन को फिल्माने के लिए सुभाष घई ने हेमा को बिकनी पहनने के लिए कहा था। लेकिन हेमा ने इस ड्रेस को पहनने से इंकार कर दिया था। सुभाष के बार-बार कहने पर जब हेमा स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकनी पहनकर पहनी तो धर्मेंद्र का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया।

धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान सेट पर ही सुभाष घई को एक नही बल्कि कई थप्पड़ मारे। बाद में बीच बचाव करके रंजीत ने उनका गुस्सा शांत करवाया। लेकिन धर्मेंद ने इस घटना के चलते सुभाष को चेतावनी तक दे दी थी। 'द कपिल शर्मा शो' में हेमा मालिनी ने फैन्स के साथ कई और ऐसी बाते शेयर की थी जिसे सुनकर हर कोई हैरान था।

Read More:-जब Amitabh Bachchan ने Amrita Singh को खींचकर किया था जबरदस्ती Kiss, कई घंटो तक बाहों में जकड़ कर रखा