
'देखते ही डर गई थी मैं...' Anurag Kashyap के लिए जब Farah Khan बोली थी ये बात
फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में अक्सर ही बॉलीवुड के सितारें आते हैं और एक दूसरे को लेकर चौंका देने वाले खुलासे करते हैं, जिन्हें जानने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है. उनके इस शो में अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर जा चुके हैं. आज हम आपको इस शो में गई कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगें.
करण जौहर के इस शो में फराह खान ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के लिए ऐसी बात रह दी थी, जिसको सुनने के बाद हर कोई चौंक गया था. जी हां, शो में फराह खान ने दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप के लिए का था कि वो बिल्कुल भी 'गुड लुकिंग' नहीं हैं. शो में फराह ने बताया था कि 'उन्हें इम्तियाज अली गुड लुकिंग लगते हैं और राजकुमार हिरानी सबसे हॉट लगते हैं, लेकिन अनुराग उनको बिल्कुस अच्छे नहीं लगते'. करण जौहर ने शो में अनुराग का जिक्र करते हुए फरहा से पूछा कि 'अनुराग कश्यप और गुड लुकिंग?'
इस पर फराह खान ने जवाब देते हुए कहा कि 'अनुराग कश्यप भले ही गुड लुकिंग नहीं हैं लेकिन, उन्होंने कुछ कमाल की फिल्में की हैं'. ये बात तो आप सभी जानते हैं कि अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री को कई हिट और बेहतरीन फिल्मों की सौगात दी है, जिनको कभी नकारा नहीं जा सकता. इसके अलावा उन्होंने एक दो फिल्मों में अपनी एक्टिंग का भी जौहर दिखा चुके हैं. वहीं अगर करण के इस शो के बारे में बात करें तो, हाल में करण जौहर ने अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के सातवें सीजन का अनाउंसमेंट किया है.
बता दें कि करण के इस शो का पहला सीजन साल 2004 में रिलीज किया गया था, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) पहले मेहमान थे. इसके अलावा शो में अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी शिरकत आ चुके हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे किए हैं. शो में एक बार राजकुमार हिरानी, इम्तियाज अली और फराह खान साथ आए थे, जिसके दौरान इम्तियाज ने कहा था कि अनुराग एक्टिंग करना चाहेगा तो फराह खान ने कहा था कि 'ओह ओके.. मैं तो डर गई थी'.
Published on:
21 May 2022 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
