देव आनंद संग शूटिंग के दौरान जब रोने और चिल्लाने लगी थीं हेमा मालिनी, हुआ था कुछ ऐसा
नई दिल्लीPublished: Dec 05, 2021 05:18:13 pm
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने देव आनंद के साथ फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में काम किया था। इस दौरान एक सीन की शूटिंग में हेमा मालिनी इतना डर गई थी कि वो रोने और चिल्लाने लगी थीं, जिसके बाद देव आनंद ने उनको संभाला था। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों का खासा प्यार मिला था। ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्मों मे से एक थी।
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और सासंद हेमा मालिनी ने अपने लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी जितनी अच्छी अदाकार हैं उतनी ही खूबसूरत डांसर भी है। हेमा मालिनी ने अपने दम पर इंडस्ट्री से लेकर राजनीति की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उस जमाने से लेकर आज भी हेमा मालिनी के करोड़ों में फैन मिल जाएंगे, जो उनकी एक झलक के दीवाने हैं। हेमा मालिनी ने उस दौर के सुपरस्टार और हर फिमेल फैंस के दिलों की धड़कन में बसे देव आनंद के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद की गई। उन्हीं में से दोनों की एक फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ भी थी।