scriptWhen Hema Malini started crying and screaming during the shooting | देव आनंद संग शूटिंग के दौरान जब रोने और चिल्लाने लगी थीं हेमा मालिनी, हुआ था कुछ ऐसा | Patrika News

देव आनंद संग शूटिंग के दौरान जब रोने और चिल्लाने लगी थीं हेमा मालिनी, हुआ था कुछ ऐसा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2021 05:18:13 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने देव आनंद के साथ फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में काम किया था। इस दौरान एक सीन की शूटिंग में हेमा मालिनी इतना डर गई थी कि वो रोने और चिल्लाने लगी थीं, जिसके बाद देव आनंद ने उनको संभाला था। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों का खासा प्यार मिला था। ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्मों मे से एक थी।

hema-malini.jpg
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और सासंद हेमा मालिनी ने अपने लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी जितनी अच्छी अदाकार हैं उतनी ही खूबसूरत डांसर भी है। हेमा मालिनी ने अपने दम पर इंडस्ट्री से लेकर राजनीति की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उस जमाने से लेकर आज भी हेमा मालिनी के करोड़ों में फैन मिल जाएंगे, जो उनकी एक झलक के दीवाने हैं। हेमा मालिनी ने उस दौर के सुपरस्टार और हर फिमेल फैंस के दिलों की धड़कन में बसे देव आनंद के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद की गई। उन्हीं में से दोनों की एक फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ भी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.