13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब जितेंद्र ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने रेखा को कह दिया था ‘टाइम पास’, हुआ था ऐसा हाल

क तरफ जहां रेखा का स्टारडम कम नहीं था तो वहीं दूसरी ओर जितेंद्र भी किसी से कम नहीं थे। बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की ज़रिए लाखों फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई थी।

2 min read
Google source verification
rekha3.jpg

REKHA

एक्ट्रेस रेखा और जीतेंद्र ने इंडस्ट्री में एक साथ बहुत लम्बे वक्त तक काम किया है। दरअसल फैंस के बीच ये जोड़ी काफी ज्यादा पॉपुलर थी। लोग इन दोनों को पर्दे पर देखना काफी पसंद करते थे। शायद यही वजह थी कि दोनों ने एक साथ एक या दो नहीं बल्कि पूरी 39 फिल्मों में काम किया था। जिनमें 'एक ही भूल', 'अमीरी गरीबी', 'सदा सुहागन', 'मांग भरो सजना' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

एक वक्त ऐसा था कि दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में परचम लहरा देती थी। एक तरफ जहां रेखा का स्टारडम कम नहीं था तो वहीं दूसरी ओर जितेंद्र भी किसी से कम नहीं थे। बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की ज़रिए लाखों फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। आज भी उनकी आखों के काफी मस्ताने हैं। आज भी उनका ग्लैमर देखते ही बनता है।

करियर के शुरुआती दौर से ही रेखा के न जाने कितने स्टार्स के साथ नाम जुड़ने लगे थे। कुछ जहां सिर्फ अफवाहें ही थी तो वहीं कुछ में हकीकत भी थी। ऐसा ही एक नाम है जितेंद्र जो रेखा के साथ कई बार जोड़ा गया। दोनों से जुड़ा एक किस्सा आज भी मीडिया में काफी चर्चित है।

यह भी पढ़ेंः बेहद ही दर्दनाक हुई थी हमराज की एक्ट्रेस की मौत, किसी ने नहीं दिया था कंधा

कहा जाता है कि फिल्म 'एक बेचारा' के दौरान जितेंद्र और रेखा के अफेयर की खबरें उड़ी थीं, लेकिन जितेंद्र ने उन्हें जूनियर आर्टिस्ट के सामने टाइम पास कह दिया था। दरअसल, रेखा की बायोग्राफी बुक 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में इस किस्से का ज़िक्र किया गया है। यासिर उस्मान ने इस किताब में लिखा है, 'फिल्म एक बेचारा के लिए जितेंद्र और रेखा शिमला में शूटिंग कर रहे थे। रेखा ने किसी के साथ पहली बार सम्मान और प्यार महसूस किया था।

जितेंद्र भी रेखा की आंखों में एक चमक ले आते थे। इसी वजह से रेखा भी अपने आप पर काबू न कर पाई और उन्होंने सबके सामने जितेंद्र के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां कर दिया था। हालांकि, रेखा और जितेंद्र का रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया था।

यह भी पढ़ेंः जब देव आनंद के काला कोट पहनने पर लग गया था बैन, लड़कियां कर देती थी ऐसी हरकत

किताब के मुताबिक, जितेंद्र ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने वो टाइम पास थी कह दिया था और ये बात रेखा ने सुन ली थी। ये बात सुनकर रेखा पूरी तरह टूट गई थीं और रोते हुए मेकअप रूम में चली गई थीं।