scriptWhen Katrina Kaif listed three things men should to grab her attention | लड़कों की ये 3 चीजें कैटरीना कैफ को करती हैं अट्रैक्ट, जिसके जरिए विक्की कौशल ने किया इंप्रेस | Patrika News

लड़कों की ये 3 चीजें कैटरीना कैफ को करती हैं अट्रैक्ट, जिसके जरिए विक्की कौशल ने किया इंप्रेस

Published: Dec 06, 2021 06:08:47 pm

Submitted by:

Archana Pandey

कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो कौन सी तीन चीजें हैं जिसके जरिए कोई लड़का उन्हें इंप्रेस कर सकता है। उन्हीं तीन चीजों के जरिए विक्की ने कैट को शादी के लिए मना लिया।

When Katrina Kaif listed three things men should to grab her attention
Katrina Kaif and Vicky Kaushal
नई दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 सालों से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि लड़कों की कौन सी तीन चीजें हैं जो कैटरीना कैफ को अट्रैक्ट करती हैं। जिसके होने से ही कोई लड़का उनकी अटेंशन पा सकता है। इस बात का खुलासा खुद कैटरीना ने किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.