जब मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान सलमान को पिटने के लिए हो गए थे बेकाबू, पिता अरबाज ने किया था काबू
नई दिल्लीPublished: Dec 05, 2021 05:55:08 pm
सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ इस समय बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। इसी बीच सलमान खान का एक बेहद पूराना किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक बाद मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान खान ने गुस्से में सलमान खान की जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद अरबाज खान को बीच में आकर उनको रोकना पड़ा था।
बॉलीवुड के दंबग कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्सऑफिस और दर्शकों के बीच धमाल मचा रखा है। सलमान की फिल्म का क्रेज हफ्ते भर बाद भी दर्शकों पर खासा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म से महिमा मकवाना ने डेब्यू किया है। इस फिल्म को फेमस एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेक ने डायरेक्ट किया है. वो खुद भी फिल्म में नजर आ रहे हैं।