scriptWhen producer said on Dharmendra habit, 'It is good you are not a girl | जब धर्मेंद्र की एक आदत को देखकर बोले प्रोड्यूसर, ‘अच्छा हुआ तुम लड़की नहीं हुए’ | Patrika News

जब धर्मेंद्र की एक आदत को देखकर बोले प्रोड्यूसर, ‘अच्छा हुआ तुम लड़की नहीं हुए’

Published: Nov 06, 2021 01:19:56 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक बार धर्मेंद्र की आदत को देखकर एक प्रोड्यूसर ने कह दिया था कि अच्छा धर्मेंद्र तुम एक लड़की नहीं हो।

When producer said on Dharmendra habit, 'It is good you are not a girl
Dharmendra
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के लाखों करोड़ों फैंस हैं। जो हमेशा उनसे जुड़े किस्से जानने के लिए बेताव रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको धर्मेंद्र से जुड़ा बेहद ही दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। जिसमें धर्मेंद्र की एक आदत (Dharmendra habit) को देखकर एक प्रोड्यूसर ने उनसे कह (Producer said on Dharmendra habit) दिया था कि अच्छा है धर्मेंद्र तुम एक लड़की नहीं हो। आइये जानते हैं धर्मेंद्र की इस आदत के बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.