जब धर्मेंद्र की एक आदत को देखकर बोले प्रोड्यूसर, ‘अच्छा हुआ तुम लड़की नहीं हुए’
Published: Nov 06, 2021 01:19:56 pm
एक बार धर्मेंद्र की आदत को देखकर एक प्रोड्यूसर ने कह दिया था कि अच्छा धर्मेंद्र तुम एक लड़की नहीं हो।


Dharmendra
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के लाखों करोड़ों फैंस हैं। जो हमेशा उनसे जुड़े किस्से जानने के लिए बेताव रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको धर्मेंद्र से जुड़ा बेहद ही दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। जिसमें धर्मेंद्र की एक आदत (Dharmendra habit) को देखकर एक प्रोड्यूसर ने उनसे कह (Producer said on Dharmendra habit) दिया था कि अच्छा है धर्मेंद्र तुम एक लड़की नहीं हो। आइये जानते हैं धर्मेंद्र की इस आदत के बारे में।