
reena roy was ready for bold scene
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में देकर अपनी खास पहचान बनाई थी। वो इस इंडस्ट्री के जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उनके प्रेम कहानी के चर्चे ज्यादातर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ज्यादा सुनने को मिले थे। रीना ने कई सारी हिट फिल्में देकर नंबर 1 हिरोइन में अपना खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। लेकिन एक समय ऐसी भी था जब एक बार में डांस करने को मजबूर थी।
रीना लाइमलाइट की दुनिया में आने से पहले एक गरीब परिवार से थी, जिसके कारण वो काम की तलाश कर रहीं थीं। पर जब उनको बार डांसर का काम मिला तो परिवार की स्थिति देख कर उन्होंने ये काम करने का फैसला ले लिया। बार डांसर के रूप में काम करने के दौरान ही एक निर्माता की नजर उन पर पड़ गई। उन्होने अपनी फिल्म में काम देने का फैसला ले लिया।
बताया जाता है कि एक ओर जहां रीनारॉय को फिल्मों में काम करने की मजबूरी थी तो वही दूसरी ओर डायरेक्टर भी उन्हें अपनी फिल्म में अपने हिसाब से काम करवा रहे थे। और कैमरे के आगे भी उन्हें अपने हिसाब से पेश किया।
रीना रॉय को लॉन्च करने के लिए रीना को ‘नई दुनिया नए लोग’ फिल्म में लेने की बात चली। लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म ना बन पाई। लेकिन इसके बाद भी डायरेक्टर रीना को छोड़ना नहीं चाहते थे। क्योंकि वे लोग रीना से फिल्म में सेमी न्यूड सीन करवाना चाहते थे। जो कई बड़ी एक्ट्रेस ने ऐसे सीन करने के लिए मना कर दिया था। अब उनके लिए सामने मात्र रीना ही थी जो कि ये काम कर सकती थीं।
इसीलिए बिना देरी किये डायरेक्टर ने रीना रॉय को अपनी फिल्म ‘जरूरत’ के लिए लॉन्च करने का फैसला किया। इसमें रीना ने कई इंटिमेट सीन दिये। उस समय की ये सबसे बोल्ड फिल्म मेंसे एक थी। इतना ही नही इस फिल्म में रीना को सेमी न्यूड होना भी पड़ा था। ये फिल्म जब रिलीज हुई थी, तो रीना की किस्मत बदल गई। और वे अक बड़ी स्टार बन गई।
इसके बाद रीना के हाथ में फिल्म कालीचरण चरण आई जिसमें उनके साथ लीड रोल में शत्रुघ्न सिन्हा थे और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रीना की जिंदगी में शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री हो गई। और उनकी किस्मत का तारा बदलते हुआ काफी ऊंचे मुकाम पर पंहुच गया।
Updated on:
06 Aug 2021 08:05 pm
Published on:
06 Aug 2021 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
