
Amitabh Bchahan and Salim Khan
नई दिल्ली: सुपरहिट फिल्म 'शोले' ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitbah Bachchan) के करियर के करियर में चार चांद लगा दिए थे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर ने मिलकर लिखी थी। पहले इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की जगह शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को लिया जा रहा था, लेकिन फिर बाद में अमिताभ को ले लिया गया। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो, इस फिल्म का हर कलाकार रातोंरात फेमस हो गया।
फिल्म के बाद बदल गए रिश्ते
लेकिन इस फिल्म के रिलीज के बाद पहले जहां अमिताभ और जावेद अख्तर के रिश्तों में बदलाव से आ गए। वहीं, फिर बाद में सलीम खान और अमिताभ के भी रिश्ते बदल गए। दरअसल खबरों के मुताबिक पहले जावेद अख्तर अमिताभ की एक बात से बेहद नाराज हो गए थे। वहीं, जब एक अवॉर्ड फंक्शन में धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था। उस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त ‘वीरू’ की खूब तारीफ की थी। तब अमिताभ ने कहा था कि फिल्म ‘शोले’ उन्हें धर्मेंद्र के कारण मिली थी। अमिताभ बच्चन के मुंह से ये बात सुनकर फंक्शन में बैठे सलीम खान भी हैरान रह गए थे।
मुझे बहुत गुस्सा आया था
एक पुराने इंटरव्यू में सलीम खान ने बताया था कि फिल्म ‘शोले’ के लिए उन्होंने ही अमिताभ का नाम सजेस्ट किया था। जब फंक्शन में अमिताभ ने कहा कि शोले उन्हें धर्मेंद्र की वजह से मिली है। तो मुझे इस बात से बहुत दुख पहुंचा, तकलीफ हुई और मुझे बहुत गुस्सा आया था। क्योंकि में हमेशा उनके करियर के शुरुआती दौर से उनके सपोर्ट में खड़ा रहा और उनकी हर जगह मदद और सिफारिश की थी।
मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहा
सलीम ने बताया था कि हमने जब रमेश सिप्पी के सामने अमिताभ का नाम रखा तो उन्होंने साफ मना कर दिया था। क्योंकि उस वक्त तक अमिताभ बच्चन ने ऐसा कुछ काम स्क्रीन पर नहीं किया था। वो स्क्रीन पर प्रॉफेसर, डॉक्टर बन कर आए थे। लेकिन बाद में अमिताभ को फिल्म में ले लिया गया और उन्होंने जय के किरदार में पहली बार एक्शन को रोल बड़े अच्छे से निभाया।
Updated on:
02 Dec 2021 03:53 pm
Published on:
02 Dec 2021 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
