
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा जहां अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, तो बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हाजिरजवाबी के लिए। सोचिए, अगर दोनों एक साथ आ जाएं, तो दर्शकों का कितना मनोरंजन होगा। ऐसा कई बार हुआ भी है। हालांकि एक बार एक शो को होस्ट करने के दौरान शाहरुख खान ने करण जौहर को लेकर ऐसी डबल मिनिंग बात कह दी कि लोग देखते रह गए। आइए जानते हैं क्या कहा शाहरुख खान ने—
शाहरुख ने उड़ाया कपिल का मजाक
दरअसल, साल 2016 में शाहरुख खान और कपिल शर्मा एक अवॉर्ड शो को होस्ट करने साथ नजर आए थे। उन दोनों की आपसी नोंकझोंक और पंच के चलते दर्शकों का जोरदार मनोरंजन हुआ था। 61वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में होस्टिंग के दौरान जब शाहरुख और कपिल एक-दूसरे की टांग खीच रहे थे, तब अचानक करण जौहर का जिक्र छिड़ गया। हुआ यूं कि शाहरुख खान ने स्टेज पर कपिल शर्मा का स्वागत किया। इसके जवाब मेंं कपिल ने कहा,'शायद आपको पता नहीं, पिछले साल मैं और करण जौहर साथ में होस्ट कर चुके हैं।' शाहरुख ने इसका तुरंत जवाब देते हुए कहा,'मुझे पता है, इसीलिए इस साल मुझे बुलाया गया है।'
शाहरुख ने करण को लेकर सुनाया डबल मिनिंग जोक
शाहरुख का यह जवाब सुन कपिल शर्मा कुछ सेकंड्स के लिए चुप हो गए और दर्शकों की हंसी छूट गई। इसके तुरंत बाद कपिल ने कहा,'तो फिर करण का परफॉर्मेंस खराब होगा न, मुझे तो रिप्लेस नहीं किया गया न।' शाहरुख ने फटाक से जवाब देते हुए कहा,'करण का परफॉर्मेंस खराब नहीं हो सकता, मैं उसे बरसों से जानता हूं।' शाहरुख के इस डबल मिनिंग जवाब को सुन कपिल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने शाहरुख को ऐसा जवाब दिया कि वे भी शरमा गए। कपिल ने कहा,'मैं होस्टिंग की बात कर रहा हूंं।'
जब शाहरुख ने कहा- आधे लोग कहते हैं मैं गे हूंं
गौरतलब है कि शाहरुख खान एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा कर चुके हैं कि उनके शुरूआती करियर में लोग उन्हें गे समझते थे। साल 2018 में जीक्यू मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी पत्नी को चीट किया है? इस पर शाहरुख ने कहा था,'मैं चीट नहीं करता। मेरी कभी भी किसी को किसी रूप में चीट करने की इच्छा नहीं रही। मुझे लगता है चीट करना निम्न स्तर का काम है। मुझे लगता है कि मेरा अफेयर करने का समय जा चुका है। क्योंकि मैंने किसी को चीट नहीं किया, तो आधे लोग कहते हैं मैं गे हूं। लेकिन मैं अब उम्रदराज हो चुका हूं। असल में, अगर मैं अब चीट नहीं करता हूं तो लोग कहेंगे झूठ बोल रहा है। साथ ही जब मैं मुंबई आया था, तो बहुत से लोगों को इंडस्ट्री को लेकर भ्रांतियां थीं। उन लोगों को कहना चाहूंगा कि ये सच नहीं है।' इस इंटरव्यू में शाहरुख ने उन लोगों को जवाब दिया जो सोचते थे कि वे गे हैं।
Published on:
09 Aug 2021 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
