scriptWhen Shoaib Akhtar told why Pakistan never beat India in a World Cup | कभी वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान के हारने पर ये बोले थे शोएब अख्तर, कही थी ये बड़ी बात | Patrika News

कभी वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान के हारने पर ये बोले थे शोएब अख्तर, कही थी ये बड़ी बात

Published: Oct 25, 2021 02:09:58 pm

Submitted by:

Archana Pandey

वर्ल्ड कप इतिहास (वनडे और टी20) में ये पहली बार है जब पाकिस्तान ने भारत का हराया है। खुद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी वर्ल्ड कप में हर बार भारत से पाक को हारने को लेकर बड़ी बात कही थी।

shoaib-akhtar.jpg
Shoaib Akhtar on Kapil's show
नई दिल्ली: Shoaib Akhtar on Kapil's show: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान ने टीम इंडिया (India vs Pakistan) को 10 विकेट से हराकर भारत को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। इंडिया की इस हार ने लोगों को दिलों को तोड़ दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.