scriptWhen Snake died after biting director during pyas movie shooting | जब इस फिल्म डायरेक्टर को काटने के बाद हो गई थी सांप की ही मौत | Patrika News

जब इस फिल्म डायरेक्टर को काटने के बाद हो गई थी सांप की ही मौत

Published: Nov 24, 2021 05:57:48 pm

Submitted by:

Archana Pandey

जब सीन शुरू होने वाला था, तभी निर्देशक ओ.पी.रह्नल ने सांप को छूने की कोशिश की, जिसके कारण सांप ने पलट कर तेजी से उनका अंगूठा पकड़ लिया।

When Snake died after biting director during pyaas movie shooting
Snake
नई दिल्ली: आपने बॉलीवुड से जुड़े कई किस्से सुने होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बता रहे हैं। जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा। जब एक फिल्म निर्देशक को काटने के बाद सांप की ही मौत गई थी। चलिए जानते हैं इस किस्से के बार में।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.