
बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त सुनील दत्त और नरगिस के बेटे हैं। संजय दत्त ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं।इन दिनों संजय दत्त अपने कैरियर के बेहतरीन दौर का लुत्फ उठा रहे हैं। उनके पास कई फिल्मों की लाइन लगी हैं। अभिनेता की पर्सनल जिंदगी विवादों से घिरी रही है। उन्होने जीवन के मुश्किल दौर में बहुत कठिनाईयों का सामना किया है। यह तो सभी जानते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि, एक्टर के पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने एक सीमित दायरे में ही रहकर अपने बेटे की परवरिश की है। एक समय था, जब संजय दत्त को उनके पिता ने ट्रेन से सफर करने की बात कही थी। इस किस्से को खुद संजय दत्त ने ही एक शो में सुनाया था। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
दरहसल कुछ संजय दत्त ने एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था संजय दत्त ने बताया कि कि उनके माता-पिता ने हमेशा ये चाहते थे कि वो और उनकी बहनें फिल्मी सितारों के बच्चे होने के बावजूद विनम्र रहें। संजय दत्त ने आगे कहा कि ‘माता-पिता ने हम तीनों भाई बहनों को कभी भी सर्वोच्चता की भावना नहीं दी। उन्होंने हमें एक ही चीज सिखाई थी और वो थी बड़ों का सम्मान करना, चाहे वो हमारे नौकर ही क्यों न हों। साथ ही ये भी सिखाया था कि बच्चों से प्यार करें, बड़ों का सम्मान करें और ये अपने दिमाग में कभी न आने दे कि हम नरगिस-सुनील दत्त के बच्चे है’।
इसी शो के दौरान अपने बचपन का एक किस्सा याद करते हुए उन्होंने बताया था कि, "कॉलेज के पहले दिन, कॉलेज जाने से पहले मैंने सोचा था कि, पिताजी मुझे छोड़ने के लिए एक कार भेजेंगे। उन्होंने मुझे कॉलेज जाने से पहले बुलाया और मुझे बांद्रा स्टेशन से शुरू होने वाला एक सेकेंड क्लास का ट्रेन पास दिया। जब मैंने कार मांगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि, जिस दिन तुम कमाने लगना, उस दिन इसमें बैठना। उन्होंने मुझे पास दिया और कहा, "चलो, एक ऑटो या कैब ले लो और बांद्रा स्टेशन जाओ।'' बांद्रा स्टेशन से मैं चर्चगेट जाता था। मैं एलफिंस्टन कॉलेज जाता था, इसलिए चर्चगेट स्टेशन से पैदल चलकर एलफिंस्टन जाता था।" अपनी बात खत्म करते हुए संजय ने कहा, "तो ये संस्कार हमें दिए गए।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त अब केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आएंगे, जिसमें वो अधीरा के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म शमशेरा और अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे।
Published on:
16 Jan 2022 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
