24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तब्बू से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बड़ी बहन, सेट पर चंकी पांडे की कर दी थी पिटाई

तब्बू की बहन फराह नाज ने एक बार सेट पर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद एक्ट्रेस अपने अग्रेसिव बिहेवियर के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहती थीं।

2 min read
Google source verification
frah_naaz.jpg

बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई नाम हैं जो वक़्त के साथ गुमनामी के अंधेरे में खो गए। एक ज़माने में फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का चमकाने वाले ये स्टार्स अचानक लाइमलाइट से दूर हो गए। इसी लिस्ट में शामिल है बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू (Tabu) की बड़ी बहन फराह नाज़ (Farah Naaz), कई फिल्मों में काम करने के बावजूद फराह को उनकी बहन के जैसी कामयाबी नहीं मिल सकी। फराह का हुस्न उस दौरान चर्चा में रहता था। फरहा नाज विंदू दारा सिंह से पहली शादी के बाद बॉलीवुड से गायब हो गईं।

खूबसूरती के मामले में फराह अपनी बहन तब्बू से भी आगे थीं मगर फिल्मी दुनिया उन्हें अपना नहीं सकी। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस फराह नाज़ अब फ़िल्मों से दूर हैं, लेकिन वह भी एक दौर था जब उनका स्टारडम आसमान छू रहा था। 80 के दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं। हालांकि उनकी लाइफ काफ़ी कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रही। को-एक्टर की पिटाई से लेकर धमकी देने तक कई ऐसे मामले थे, जो उस वक़्त काफ़ी सुर्ख़ियों में रहे थे। यही नहीं ऐसा भी कहा जाता था कि फराह नाज़ काफ़ी शार्ट टेम्पर्ड, और अग्रेसिव थीं, उन्हें कब किस पर ग़ुस्सा आ जाए कहना मुश्किल था।

ये वाकया 32 साल पहले का है। फिल्म 'कसम वर्दी की' (1989) के सेट उन्होंने एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। इस घटना की बॉलीवुड में खूब चर्चा हुई थी। पिटाई करने की वजह पर फराह का कहना था कि चंकी हमेशा 'आई एम द मैन' कहकर भद्दे इशारे करता था। इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का अहसास करवाया था। कहा जाता है कि इस घटना के बाद फराह और चंकी पांडे में मनमुटाव बढ़ गया था। इस घटना के कुछ टाइम बाद फराह ने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में जब फराह से चंकी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए चंकी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। उनके इस इंटरव्यू ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की थी।

यह भी पढ़ें- समांथा रूथ प्रभु के घर आधी रात चोरों की तरह घुस गए अक्षय कुमार, देखें वीडियो

बता दें कि फराह नाज एक्ट्रेस तबू की सगी बहन हैं। फराह के लिए एक बार ऋषि कपूर ने कहा था कि अगर वह अपने व्यवहार पर काबू रखतीं तो बहुत आगे जातीं। फराह के बारे में तो ये भी कहा जाता है कि एक बॉलीवुड पार्टी में इन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूसर को थप्पड़ जड़ दिया था। ये किस्सा जेपी दत्ता की पार्टी का है। उस पार्टी में फिल्ममेकर फारुख नाडियाडवाला ने फराह खान को बीयर ऑफर की थी। ऐसा करने पर फराह भड़क गईं और उन्होंने फारुख नाडियाडवाला को तमाचा मार दिया था।

यह भी पढ़ें-इस वजह से अपना कीमती बंगला मुमताज के नाम कर गई थी मीना कुमारी, मौत से पहले लिया बड़ा फ़ैसला