
बॉलीबुड के दिग्गज अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपनी शानदार अदाकारी से बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। गुलशन ग्रोवर को ‘विलेन’ की भूमिका से अधिक पहचान मिली और उन्होंने अपने हर एक किरदार से सुनहरे पर्दे पर एक अमिट छाप छोड़ी है। गुलशन ग्रोवर इंडस्ट्री में ‘बैडमैन’ के नाम से भी मशहूर है। ऐसे में लड़कियां उनसे पर्दे के अलावा निजी जिंदगी में डरती थी। इस बात का खुलासा खुद गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। गुलशन ने खुलासा किया कि एक समय फ्लाइट में बैठने के दौरान आखरी सीट एयर होस्टेस के साथ साझा करनी थी लेकिन एयरहोस्टेस ने गुलशन के साथ बैठने के लिए इंकार कर दिया।
दरहसल एक इंटरव्यू में गुलशन ग्रोवर ने कहा कि उनकी ऑनस्क्रीन छवि ऐसी थी कि रियल लाइफ में भी महिलाएं उनसे अकेले मिलने पर संदेह करती थीं। दरअसल, गुलशन ग्रोवर ने फिल्मों में अपनी खलनायक वाली भूमिकाओं से सिल्वर स्क्रीन पर खासा पहचान बनाई। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का ऐसा किरदार निभाया जो दर्शकों के जेहन में बस गया। अपनी खास तरह की हंसी, वीलेन की भूमिकाओं और डायलॉग डिलिवरी के स्टाइल की वजह से उन्हें इंडस्ट्री का 'बैडमैन' कहा जाने लगा।
गुलशन ग्रोवर ने बताया कि एक बार उन्होंने आखिरी समय पर फ्लाइट की टिकट बुक की थी और उन्हें प्लेन की लास्ट सीट मिली। उन्होंने बताया इस फ्लाइट के टेकऑफ में देरी हो गई क्योंकि फ्लाइट अटेंडेंट गुलशन ग्रोवर से डरी हुई थी और उनके बगल में नहीं बैठना चाहती थी। गुलशन ने कहा, 'लास्ट सीट जो मिली वह एयर होस्टेस के साथ शेयर करनी थी। उन्हें वहां बैठना था और ये एक बेंच के जैसी थी। वह अंदर आईं और मुझे देखकर रुक गईं फिर वापस चली गईं। मैं उन्हें बाहर हंसते हुए देख सकता था, उनके बीच बातचीत चल रही थी। मैंने चिल्लाकर कहा- कया हो रहा है? हम चल क्यों नहीं रहे। तो उन्होंने कहा- हमारी एक एयर होस्टेस नहीं जाना चाहती है क्योंकि वह आपके बगल में नहीं बैठना चाहती। वह डर गई थी।'
गुलशन ग्रोवर को हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में देखा गया था। इसके अलावा, वह वेब सीरीज योर ऑनर 2 में जिमी शेरगिल के साथ दिखेंगे। गौरतलब है कि गुलशन ग्रोवर ने हम पांच,सोनी महिवाल, दूध का कर्ज, इज्जत, सौदागर,कुर्बान, राम लखन, इंसाफ कौन करेगा,अवतार, क्रिमनल ,मोहरा, दिलवाले, हिंदुस्तान की कसम, हेराफेरी, इंटरनेशनल खिलाडी, लज्जा, एक खिलाडी एक हसीना, दिल मांगे मोर, कर्ज, गंगा देवी, एजेंट विनोद, बिन बुलाये बाराती, यारियां और सूर्यवंशी जैसी फिलों में भूमिकाएं निभाई हैं।
Published on:
03 Dec 2021 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
