
Akshay Kumar Twinkle Khanna
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। उनकी सालभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं। लेकिन फिल्मों के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की जोड़ी को पावर कपल कहा जाता है। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन एक बार अक्षय के कारण ट्विंकल खन्ना को जेल की हवा खानी पड़ी थी। इस बारे में खुद ट्विंकल ने जानकारी दी थी।
अक्षय ने खुलवाया जींस का बटन
दरअसल, एक फैशन इवेंट में अक्षय ने ट्विंकल से उनकी जींस का बटन खुलवाया था। जिस पर काफी बवाल हुआ था। ये मामला उस वक्त का है जब अक्षय ने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया था। इंटरव्यू में ट्विंकल ने बताया कि अक्षय ने उन्हें कॉल करके कहा कि जब वो वॉक करते हुए मेरे पास आएंगे तो मैं उनकी जींस का ऊपर वाला बटन खोल दूं। क्योंकि उस जींस का नाम ही 'अनबटन्ड' था। ट्विंकल ने कहा कि मैंने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया था। लेकिन वो नहीं माने और वॉक करते हुए मेरे सामने आकर खड़े हो गए। उन्होंने मुझे इशारे से बटन बंद खोनले के लिए कहा। मैंने मना कर दिया तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर बटन खुलवाया।
ट्विंकल को ठहराया गया आरोपी
ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया कि अगले दिन ही अक्षय को पद्मश्री सम्मान मिलना था। जब दोनों सम्मान लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो मां डिंपल कपाड़िया का मैसेज आया कि पुलिस के पास तुम्हारा अरेस्ट वॉरंट है। पुलिस तुम्हें ढूंढ रही है। इसके बाद ट्विंकल ने बताया वो केस अभी तक चल रहा है और उस केस में केवल उन्हीं ही आरोप ठहराया गया। अक्षय को नहीं। वकील ने कहा कि दोनों में से केवल एक को ही बचा सकते हैं। ट्विंकल ने बताया कि 500 रुपए जुर्माना देकर उन्हें बेल मिली थी।
Published on:
17 Jun 2021 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
