
Vidya Balan
नई दिल्ली। एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन कलाकारों में शुमार होता है। अपनी जबरदस्त एक्टिंग से वह हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं। 'द डर्टी पिक्चर', ‘कहानी’ और ‘शेरनी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया है। बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। विद्या की एक्टिंग का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि एक बार उन्होंने भिखारी का रूप धारण किया तो किसी राहगीर ने उन्हें छुट्टे पैसे दिए थे। इतना ही नहीं, राहगीर ने उन्हें फटकार लगाते हुए काम करने की सलाह भी दे डाली।
विद्या को राहगीर ने दी भीख
दरअसल, ये बात उस वक्त की है जब विद्या बालन अपनी फिल्म 'बॉबी जासूस' की शूटिंग कर रही थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग के लिए विद्या ने एक भिखारी का लुक अपनाया हुआ था। इसके बाद वह हैदराबाद रेलवे स्टेशन के पास बैठे कुछ भिखारियों के पास जाकर बैठ गईं। विद्या का लुक देखकर कोई भी उन्हें पहचान नहीं सकता था। ऐसे में एक राहगीर ने विद्या को भिखारी समझ कर उनके हाथ पर कुछ सिक्के रख दिए।
विद्या को लगाई फटकार
इतना ही नहीं, राहगीर ने विद्या को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें भीख मांगना छोड़कर कुछ काम करना चाहिए। इससे ही साफ होता है कि विद्या ने भिखारी बनने की इतनी जबरदस्त एक्टिंग की कि कोई उन्हें पहचान नहीं पाया। बता दें कि फिल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या ने एक डिटेक्टिव का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अली फजल लीड रोल में थे।
ऋतिक रोशन भी हुए हैरान
विद्या ने अपने भिखारी वाले लुक के साथ एक्टर ऋतिक रोशन और अरबाज खान को भी हैरान कर दिया। वह भिखारी वाले लुक में ही उस जगह पहुंच गई जहां ऋतिक रोशन फोटोशूट कर रहे थे। एक्टर उन्हें देखकर हैरान रह गए। विद्या जब उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती हैं तो पहले तो ऋतिक पीछे हट जाते हैं लेकिन फिर किसी तरह वह उनसे हाथ मिलाते हैं लेकिन फिर उन्हें पता चलता है कि वो कोई भिखारी नहीं बल्कि विद्या बालन हैं। ऐसे में वह हैरान रह जाती हैं। ऐसे ही अरबाज भी उन्हें देखकर पहचान नहीं पाते हैं।
Published on:
02 Aug 2021 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
