scriptWhen Vir Das caught up in controversy over his poems 'Two Indias' | अमेरिका में इस बॉलीवुड एक्टर ने सुनाई थी कविता, लोग बताने लगे 'देश-विरोधी' | Patrika News

अमेरिका में इस बॉलीवुड एक्टर ने सुनाई थी कविता, लोग बताने लगे 'देश-विरोधी'

locationनई दिल्लीPublished: Feb 26, 2022 08:29:11 pm

Submitted by:

Archana Keshri

मशहूर स्टेंअप कॉमेडियन वीर दास अपनी एक कविता को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल हुए थे। उन्होंने वो कविता अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में एक शो के दौरान पढ़ी थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी इस परफॉर्मेंस को यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया।

अमेरिका में इस बॉलीवुड एक्टर ने सुनाई थी कविता, लोग बताने लगे 'देश-विरोधी'
अमेरिका में इस बॉलीवुड एक्टर ने सुनाई थी कविता, लोग बताने लगे 'देश-विरोधी'
कॉमेडियन और एक्टर वीर दास उस समय विवादों में फस गए थे जब उन्होंने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने 'टू इंडियाज' नाम की एक कविता पढ़ी थी। इस वीडियो का एक सेगमेंट वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया। इस पर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उन्हें विदेश में जाकर भारत का अपमान करने वाला बताने लगे। इसके साथ ही वीर दास की ट्रोलिंग भी शुरू हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.