30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीना कपूर ने मांगी शाहरुख खान के बराबर फीस, नाराज हो गए थे करण जौहर, 1 साल तक नहीं की बात

बॉलीवुड में अगर किसी की दोस्ती की मिसाल दी जाती है, तो उनमें करण जौहर और करीना कपूर का नाम भी आता है। हालांकि एक बार दोनों में ऐसी लड़ाई हुई कि साल भर तक बात नहीं की। ये लड़ाई करीना के 'कल हो ना हो' मूवी के लिए शाहरुख खान के बराबर फीस मांगने को लेकर हुई।

2 min read
Google source verification
kareena_and_karan.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और फिल्ममेकर करण जौहर की दोस्ती बॉलीवुड में सबसे पक्की मानी जाती है। जो बात करण को पता हो, वह करीना को भी होती है। दोनों की दोस्ती के किस्से भी मशहूर हैं। हालांकि एक बार फिल्म में रोल करने की फीस को लेकर दोनों में ऐसी अनबन हुई कि सालभर तक बात नहीं की। आइए जानते हैं इस किस्से के बारे में—

करीना ने शाहरुख खान के बराबर मांगी फीस
करण जौहर ने अपनी बॉयोग्राफी 'द अनसूटेबल बॉय' में इस किस्से के बारे में लिखा है। वे लिखते हैं,'मुझसे दोस्ती करोगे' मूवी को रिलीज हुए सप्ताहांत हो गया था, मैंने करीना को कल हो ना हो आफर की और उन्होंने उतना ही पैसा मांगा जितना शाहरुख को इस फिल्म के लिए मिल रहा था। मैंने कहा, सॉरी!' करीना के साथ फीस को लेकर जो चर्चा हुई, उससे करण काफी परेशान थे। उन्होंने अपनी बुक में आगे लिखा,'मुझे बहुत चोट पहुंची। मैंने अपने पिता को कहा,'इस भाव-ताव के कमरे को छोड़िए, और मैंने उसे फोन किया। उसने मेरा फोन नहीं उठाया। तब मैंने कहा,'हम इसे अपनी मूवी में नहीं लेंगे और प्रीति जिंटा को इस मूवी में ले लिया। करीना और मैंने करीब एक साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की। हम पार्टीज में एक दूसरे की तरफ सिर्फ देखते थे। वह बच्ची थी, वह मेरे से करीब 10 साल छोटी है।'

यह भी पढ़ें : जब 'लेस्बियन' से जुड़े सवाल पर प्रियंका ने बताया अपना अनुभव, दीपिका पादुकोण हुईं हैरान !

करण के पिता का हाल जानने को किया करीना ने फोन
इसके बाद करीना ने ही इस लड़ाई को दोस्ती में बदला। इस बारे में करण ने लिखा,'हम नवंबर में 'कल हो ना हो' रिलीज करने वाले थे। हमने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर तक फिल्म की शूटिंग की। मुझे गाने शूट करने थे, प्रोमो बनाने सहित कई काम थे। मुझे वापस आना था और मेरे पिता का इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा था। इसी दौरान करीना ने मुझे कॉल किया। ये अगस्त की बात है। हमने 9 महीने से बात नहीं की थी। उसने मुझे फोन किया और बोली,'मैंने यश अंकल के बारे में सुना। वह फोन पर ही बहुत इमोशनल हो गई। और बोली,'आई लव यू और मुझे माफ कर दो कि मैं तुमसे टच में नहीें रही। चिंता मत करो।'

यह भी पढ़ें : Karan Johar ने लिया बड़ा फैसला, ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख्त' को किया बंद.. अब नहीं दिखेगी रणवीर-करीना की जोड़ी

इसके बाद करण जौहर और करीना की लड़ाई यहीं खत्म हो गई और दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं। इनमें 'एक मैं और एक तू', 'गुड न्यूज', 'कुर्बान' जैसी मूवीज शामिल हैं।