
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। लंबे समय से रणबीर के फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे है। फिल्म ब्रह्मास्त्र एक बड़े बजट की फिल्म है जो फंतासी महाकाव्य पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर एक अलौकिक शक्तियों वाले व्यक्ति के रूप में नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र अयान मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित सबसे बड़े बजट की फिल्म मानी जा रही हैं। फिल्म के फैन लॉन्च इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले साल लंबे समय से काम कर रही फिल्म रिलीज होने पर अनुभवी अभिनेता को गर्व होगा। इस दौरान वह भावुक हो गए और उन्होंने अपने दिवंगत पिता के साथ फिल्म के बारे में हुई बातचीत को याद किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म पर पिछले 8 साल से योजना बनाई जा रही थी।
रणबीर ने कहा कि ''मुझे आज अपने पिता की बहुत याद आती है। मुझे याद है कि फिल्म बनाने के दौरान, वह अयान और मुझसे लड़ते रहे, और हमसे सवाल करते रहे। 'तुम क्या कर रहे हो? फिल्म बनाने में इतना समय कौन लेता है? इतना पैसा कौन खर्च करता है? रणबीर, आप इस फिल्म पर एक पैसा नहीं कमा रहे हैं। देश में वीएफएक्स फिल्म कौन देखेगा?' लेकिन मेरा मानना है कि वह यहां कहीं हैं और मुझे उम्मीद है कि उन्हें गर्व है। मुझे उम्मीद है कि वह मुस्कुरा रहे हैं।"
आपको बता दें इस इवेंट में आलिया भट्ट भी मौजूद थी जो रणबीर की बातो सुनकर इमोशनल हो गई। और इसी इवेंट के दौरान जब आलिया ने रणबीर ने 'A' का मतलब पूछा तो रणबीर ने कहा 'A' से अमिताभ बच्चन कह दिया जिस पर सभी हंसने लगे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। साथ ही रणबीर ने कहा कि अगर दिल और प्यार की बातें करनी है तो आलिया को मंच पर बुलाना होगा। इसी के साथ फिल्म में ईशा का किरदार निभाने वाली आलिया ने कहा कि यह फिल्म की टीम के लिए यह एक बड़ा दिन है।
गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र की घोषणा साल 2014 में कर दी गई थी। लेकिन इस फिल्म में देरी हुई और रिलीज की तारीख में बदलाव किया गया। अंतत ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे।
निर्माता-निर्देशक करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही त्रयी (तीन भागों में बनाई जाने वाली रचना) में 'ब्रह्मास्त्र' पहली कड़ी है, जिसमें 'शिवा' की कहानी है। टीजर बहुत हद तक अमीश त्रिपाठी त्रयी की पहली कड़ी 'इमॉर्टल्स ऑफ मेलुहा' के नायक 'शिवा' की याद दिलाता है। टीजर के रिलीज के बाद बहुत से ऐसे सवाल सामने आते हैं जो 'ब्रह्मास्त्र' के नायक 'शिवा' को अमीश की किताब के नायक 'शिवा' से जोड़ते हैं।
Published on:
16 Dec 2021 03:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
