6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों चलता है फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर का राज

हिंदी फिल्म जगत में ‘केजेओ’ के नाम से भी करण जौहर अपनी लोकप्रियता रखते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो और कभी अलविदा ना कहना जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं।

3 min read
Google source verification
karan.jpg

हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है| अगर करण जौहर की बात करें तो, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि करण जौहर ने अपने बॉलीवुड कैरियर के दौरान हिंदी फिल्म जगत को कहीं एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और इसी के साथ साथ इन्होंने लाखों लोगों के दिलों में एक अहम पहचान भी हासिल की है और शायद यही वजह है कि करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी अक्सर खबरों सुर्खियों में छाए रहते हैं।

हिंदी फिल्म जगत में ‘केजेओ’ के नाम से भी करण जौहर अपनी लोकप्रियता रखते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो और कभी अलविदा ना कहना जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं और आज भी करण जौहर एक से बढ़कर एक फिल्में बॉलीवुड को देते आ रहे हैं|

अगर करण जौहर के कैरियर की बात करें तो, साल 1998 में इन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने कैरियर की शुरुआत की थी, और एक निर्देशक के रूप में उन्होंने साल 1998 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत की थी और अपनी इस पहली ही फिल्म से उन्होंने गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल कर ली, और फिर दोबारा करण जौहर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अगर वर्तमान समय की बात करें तो, करण जौहर अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड के सफलतम निर्माता निर्देशकों में शामिल हो चुके हैं और अपने कैरियर के दम पर उन्होंने करोड़ों की संपत्ति भी हासिल कर ली है| आज करण जौहर को तकरीबन 200 मिलीयन डॉलर्स की संपत्ति के मालिक हैं, जो लगभग 1450 करोड़ भारतीय रुपयों के बराबर है| आज करण जौहर बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड डायरेक्टर्स में भी शामिल है, जो आज सिर्फ एक फिल्म के निर्देशन के लिए लगभग दो से तीन करोड़ रुपए चार्ज करते हैं|

आज के समय में करण जौहर मुंबई के पॉश इलाके में बने अपने बेहद शानदार घर में रहते हैं, जिसे उन्होंने बीते साल 2010 में खरीदा था| मुंबई में करंट जोहर एक बहुत ही शानदार और लग्जरियस सी फेसिंग डुप्लेक्स में रहते हैं, जो कि तकरीबन 8000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो ऐसा बताया जाता है कि करण जौहर ने अपने इस घर को साल 2010 में तकरीबन 32 करोड़ रुपयों की भारी कीमत में खरीदा था| करण जौहर के पास आपने इस घर के अलावा मुंबई के मालाबार हिल्स में भी एक बेहद की खूबसूरत और आलीशान आशियाना मौजूद है।

यह भी पढ़ें- लग्जरी कार छोड़ रिक्शे और ट्रेन में सफर करती थीं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी, खुद बताई वजह

करण जौहर भारत के कार्टर रोड, मुंबई में एक समुद्र के सामने वाले फ्लैट, डुप्लेक्स हवेली में रहते हैं, जिसे उन्होंने वर्ष 2010 में खरीदा था। 8000 वर्ग फुट डुप्लेक्स की कीमत उन्हें कम से कम रु। 40,000 प्रति वर्ग फीट। जब उसने घर खरीदा, तो उसकी कीमत लगभग रु। 32 करोड़। उनके पास मालाबार – हिल्स, मुंबई, भारत में एक और घर भी है, जिसकी कीमत उन्हें लगभग 20 करोड़ है।उनके पास कुछ लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 7.5 – 8 करोड़ है। कार ब्रांडों में बीएमडब्ल्यू745, बीएमडब्ल्यू760, मर्सिडीज एस क्लास,और ऑडी जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-'ब्लडी ब्रदर्स' से 'जलसा' तक, मार्च में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये हिंदी फिल्में और शो