आखिर क्यों आधा सिर और आधी मूंछ मुंड़ाकर सेट पर पहुंचे थे किशोर कुमार
Published: Oct 17, 2021 12:46:02 pm
किशोर कुमार जहां अपनी आवाज और एक्टिंग से लोगों को दिलों को जीत लेते थे। वहीं, वो अपने मनमौजी स्वभाव और शरारतों के लिए भी खूब चर्चाओं में रहते थे।


Kishor Kumar
नई दिल्ली: किशोर कुमार (Kishor Kumar) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जहां किशोर कुमार अपनी आवाज और एक्टिंग से लोगों को दिलों को जीत लेते थे। वहीं, वो अपने मनमौजी स्वभाव और शरारतों के लिए भी खूब चर्चाओं में रहते थे। एक दिन तो वो फिल्म की शूटिंग के लिए अपना आधा सिर और आधी मूंछ मुंड़ाकर सेट पर पहुंच गए थे। चलिए आपको बताते हैं इसकी पीछे की वजह।