29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nawazuddin Siddiqui ने क्यों नहीं देखीं KGF 2- RRR और पुष्पा? इस वजह से नहीं करना चाहते साउथ सिनेमा में काम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने साउथ की फिल्मों के लेकर कहा है कि अगर कोई बात कर रहा है और वो डब है तो मैं तो नहीं देख पाऊंगा, क्योंकि मैं एक्टिंग देखता हूं। चलिए जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आखिर क्यों नहीं देखी KGF 2- RRR और पुष्पा…

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 28, 2022

Why Nawazuddin Siddiqui didn't watch KGF 2- RRR and Pushpa

Why Nawazuddin Siddiqui didn't watch KGF 2- RRR and Pushpa

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के हर अंदाज को फैन्स पसंद करते हैं। अपनी शानदार अभिनय से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दे कि नवाजुद्दीन की नई फिल्म हीरोपंती 2 जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी नजर आने वाले हैं। एक्टर अपनी इस फिल्म के प्रोमोशन में जमकर लगे हुए हैं।

वहीं इस फिल्म के रिलीज से पहले एक्टर ने एक इंटरव्यू में कई बाते कहीं हैं। जो की अब सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब एकंर ने पूछा- 'हीरोपंती 2' से आपके किरदार लैला के बारे में कुछ बताएं, तो नवाजुद्दीन कहते हैं कि- फिल्म में मेरे किरदार का नाम लैला है, और जब मैंने ये नाम सुना था तो मैं समझ गया था कि ये थोड़ा सा लहराने वाला किरदार होगा।

आगे जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि किसी भी किरदार को चुनते हुए क्या कुछ प्वाइंट्स होते हैं। जिसका जवाब देते हिए नवाज कहते हैं कि- ऐसा कुछ खास नहीं होता है कि ये होगा तो ही ऐसा कुछ होगा वरना नहीं। कुछ बात होती हैं और कुछ नहीं और कोई बार जो नहीं होती हैं, वो बातचीत के दौरान शूट के दौरान शामिल हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें- पैसों की तंगी के चलते फिल्मों में आई थीं samantha ruth prabhu, कुछ ऐसी रही सामंथा रुथ प्रभु की लाइफ

जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि साउथ का केज्र बाॅलीवुड पर भाड़ी पड़ता दिख रहा हैं। आप साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में क्या अंतर महसूस करते हैं? जिसका जवाब देते हुए नवाजुद्दीन कहते हैं कि- पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2, मैने इन में से कोई भी फिल्म नहीं देखी हैं।तो मैं इनके बारे में बोल ही नहीं सकता हूं कि ये कैसी फिल्म थीं। मैं एक्टर हूं और एक्टिंग ही देखता हूं। चाहें वो हॉलीवुड हो, यूरोपियन हो या फिर साउथ हो, उनकी लैंग्वेज में बनी ही फिल्म मैं देखता हूं, डब नहीं।

नवाजुद्दीन ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा हैं कि- मुझे बहुत ज्यादा इंग्लिश समझ नहीं आती है, लेकिन फिल्म देखते हुए उनके इमोशन्स से मैं कनेक्ट हो जाता हूं। अगर कोई बात कर रहा है और वो डब है तो मैं तो नहीं देख पाऊंगा, क्योंकि मैं एक्टिंग देखता हूं। ये मेरा नजरिया है सिर्फ, किसी और का कुछ और हो सकता है। मैंने रजनी सर के साथ पेटा की है, तो मुझे तमिल में बोलना पड़ा था। बाद में जब मैं चेन्नई से मुंबई आया तो मुझे गिल्ट हुआ। कि ऐसी फिल्म मैने कैसे कर ली जिसकी नजाकत तक मैं समझ ना सका। इसके बाद से ही मैने यह सोच लिया था कि मैं कोई भी ऐसी फिल्म नहीं करुगा जिसके साथ मैं न्याय न कर सकूं।