scriptWhy Prakash Raj re-married wife Pony Verma on 11th wedding anniversary | Prakash Raj : शादी की 11वीं सालगिरह पर एक्टर प्रकाश राज ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा की शादी | Patrika News

Prakash Raj : शादी की 11वीं सालगिरह पर एक्टर प्रकाश राज ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा की शादी

Published: Aug 25, 2021 02:17:02 pm

अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ दूसरी बार शादी की है। दोनों शादी की 11वीं सालगिरह पर एक बार फिर दूल्हा-दुल्हन बने। प्रकाश राज के अनुसार, उनका बेटा वेदांत पैरेंट्स की शादी को देखना चाहता था। इसलिए एक्टर ने दोबारा शादी कर बच्चे की मांग पूरी की हैै।

prakash_raj.png

मुंबई। फिल्मों में खलनायक के दमदार किरदार निभा फेमस हुए अभिनेता प्रकाश राज ने हाल ही अपनी शादी की 11वीं वर्षगांठ मनाई है। 56 साल के हो चुके एक्टर की ये दूसरी शादी है। इससे पहले एक्टर ने ललिता कुमारी से शादी की थी, जो साल 2009 में टूट गई। 24 अगस्त को प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से अपनी दूसरी की 11वीं सालगिरह मनाई। इस शादी से उनके एक बेटा वेदांत है। इस मौके पर एक्टर ने एक बार फिर पोनी से शादी की। आइए जानते हैं क्यों किया एक्टर ने ऐसा-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.