scriptWhy Sara Ali Khan say sorry to paparazzi | आखिर सारा अली ने क्यो पैपराजी से मांगी माफी, बॉडीगार्ड पर क्यों जताई नाराजगी | Patrika News

आखिर सारा अली ने क्यो पैपराजी से मांगी माफी, बॉडीगार्ड पर क्यों जताई नाराजगी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 30, 2021 04:42:17 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सारा सिक्यॉरिटी गार्ड द्वारा पैपराजी (Sara Ali Khan paparazzi video) को धक्का दिए जाने पर नाराज होती दिख रही हैं।

sara_ali.jpg
बॉलीबुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi re) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष ( dhanush) भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें सारा अली खान एक नवाब खानदान से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन सारा अली खान हर किसी की इज्जत करती हैं। फिर चाहें वह उनके फैंस हो या फ्रेंडस सारा सभी को साथ प्यार से ट्रीट करती हुई नजर आती हैं। हाल ही में एक इवेंट के बाद सारा अली खान के साथ कुछ ऐसा हुआ की सारा अली खान को गुस्सा आ गया जिसके बाद वह पपाराजी से माफी (Sara says sorry to paparazzi) भी मांगती हुई नजर आई। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.