10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों twinkle khanna का मजाक उड़ाते हैं उनके बेटे आरव

बॉलीवुड अदाकारा ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने बताया है क‍ि उनका बेटा आरव पर्दे पर उनके क‍िसिंंग सीन देखक‍र क‍िस तरह का र‍िएक्‍शन देता है।

2 min read
Google source verification
twinkle-khanna

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की फिल्में भले ही ज्यादा सफल नहीं रही लेकिन वह अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जो मशहूर एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है। ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों में तो काम किया लेकिन सफलता उनके नसीब में शायद थी। अपनी किताबों और बोल्ड लिरिक्स के लिए पहचानी जाने वाली ट्विंकल खन्ना ने पिछले कई सालों से एक्टिंग से दूरी बना रखी है।

ट्विंकल खन्ना का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बच्चे के बारे में बता रही हैं, जो उनके और अक्षय दोनों के फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। एक पुरानी इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने अपने बेटे आरव और अपने फिल्मी करियर के बारे में बातचीत करते नजर आ रही हैं, उन्होंने बताया कि उनका बेटा उन्हें इस फिल्म के सीन की वजह से बहुत चिढ़ता है। जिसके कारण वह नहीं चाहती हैं कि उनका बच्चा उनकी फिल्में देखें।

यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने बीच रोड पर फैन की दोस्त को किया मजेदार प्रैंक कॉल, देखिए Video

यह तो सभी जानते हैं कि ट्विंकल अपने बच्चों आरव और नितारा के साथ मां से ज्यादा दोस्त हैं। अभी कुछ साल पहले मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था, ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उनका बेटा आरव किसिंग सीन को लेकर उन्हें खूब चढ़ाता है। फिल्म जान में उनका एक किसिंग सीन था। जिसे आरव बार-बार देखता है और उन्हें चिढ़ाता है। इसीलिए वह नहीं चाहती हैं कि उनके बच्चे उनकी फिल्में देखें।

आगे ट्विंकल खन्ना ने यह भी बताया था उनके बेटे आरव ने जन्मदिन के मौके पर उस दिन का एक बकायदा कोलाज बनाया था| इस सीन के बारे में बताते हुए ट्विंकल खन्ना ने बताया था के यह एक किसिंग सीन है जो उन्ही की फिल्म जान का है जिसे लेकर कई बार उनके बेटे आरव उनका मजाक उड़ा चुके हैं| ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा था कि उनके बेटे आरव बेहद शरारती हैं|

आपको बता दें ट्विंकल अपने बच्चों को अनुशासित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इस मामले में ट्विंकल जरा सख्त है शायद इसीलिए उनका बच्चा आरव उनके नंबर को पुलिस के नाम से सेव कर रखा है, उन्होंने यह बात खुद ही बताई। वैसे उनके बच्चे उन्हीं से डरते हैं। अक्षय और ट्विंकल के बच्चे सिर्फ अपने काम से ही मतलब रखते हैं। ट्विंकल का बेटा आरव और बेटी नितारा को लाइमलाइट में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक देखकर लोगों ने कह डाला उन्हें भिखारी, ये रहा Video