
Women Centric Movies Of 2022
Women Centric Movies Of 2022: वैसे तो इस साल बहुत सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, जिनमें से कुछ सफल रहीं तो कुछ असफल रहीं, लेकिन रिलीज हुई फिल्मों में इस साल सबसे ज्यादा बाजी अगर किसी ने मारी है तो वो हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां। जिन्होंने इस साल अपने दम पर एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। इन फिल्मों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म से लेकर विद्या बालन (Vidya Balan), शेफाली शाह (Shaifali Shah) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्मों के नाम शामिल है। जिन्होंने अपनी फिल्मों में न केवल उसकी स्टोरीलाइन से बल्कि अपने अभिनय से भी दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता। ये साल खत्म होने को है ऐसे में आज हम आपकी ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिला प्रधान फिल्में हैं।
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
इस साल 2022 में 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के कई हफ्तों पर बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए रखा और कमाई के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े।
इतना ही नहीं इस फिल्म ने ओटीटी (Gangubai Kathiawadi OTT) पर रिलीज के बाद भी खूब धमाल मचाया था। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' का किरदार निभाया था। ये पूरी फिल्म केवल आलिया के कंधों पर टिकी थी। फिल्म में अजय देवगन, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी नजर आए थे, लेकिन आलिया ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: Rajpal Yadav ने पहले स्टूडेंट को मारी टक्कर! फिर की गाली-गलौज और मारपीट
जलसा (Jalsa)
विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shaifali Shah) की फिल्म 'जलसा' ने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। इस फिल्म में इन दोनों ने एक्ट्रेस ने मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का खूब दिल जीता था। दोनों एक्ट्रेस की पावर पैक परफॉर्मेंस ने दर्शकों की तारीफें लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा। फिल्म के साथ-साथ दोनों एक्ट्रेसेस के अभिनय को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी (Suresh Triveni) ने किया था। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी प्यार मिला था। ये फिल्म इस साल 18 मार्च को रिलीज हुई थी।
ए थर्सडे (A Thursday)
यामी गौतम (Yami Gautam) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की फिल्म 'ए थर्सडे को दर्शकों से लेकर समीक्षकों की काफी तारीफें मिली। इस फिल्म की पूरी कहानी एक महिला टीजर यानी यामी गौतम पर टीकी थी, जिसके किरदार में यामी ने अपनी पूरी जान डाल दी थी। फिल्म में टीजर अपने 16 छोटे बच्चों को अगवा कर लेती हैं और अपने बलात्कारियों को सजा दिलाने की मांग करती है। फिल्म में यामी की अदाकारी को खूब सराहा गया था। उनकी खूब तारीफ हुई थी। ये फिल्म इसी साल 17 फरवरी को रिलीज की गई थी, जिसको ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।
धाकड़ (Dhaakad)
अपनी फिल्मों, किरदारों और बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' इसी साल 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब पसंद किया गया। फिल्म में कंगना ने एजेंट अग्नि के किरदार को बखूबी निभाया। फिल्म में उनके एक्शन सीन कमाल के थे। फिल्म को ओटीटी फ्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।
शाबाश मिथु (Shabaash Mithu)
श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherjee) के निर्देशन में बनी फिल्म 'शाबाश मिथु' में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मिताली के संघर्ष और पहचान के लिए लड़कर जीतने की कहानी को तापसी ने अपने अभिनय से बखूबी दिखाया है, जो हर महिला को देखनी चाहिए। ये फिल्म इसी साल 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ KBC 14 का सफर, Amitabh Bachchan ने ऐसे जाहिर की अपनी फीलिंग
Published on:
13 Dec 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
