28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का पहली बार होगा वर्ल्ड प्रीमियर, अजय देवगन कही ये बात

अजय देवगन (Ajay Devgan) की सुपरहिट फिल्म 'तान्हाजी : द अन संग वॉरियर' ('Tanhaji: The Unsung Warrior')का पहली बार स्टार प्लस पर वर्ल्ड प्रीमियर (World TV premiere of 'Tanhaji: The Unsung Warrior') होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Ajay Devgan

Ajay Devgan

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) की सुपरहिट फिल्म 'तान्हाजी : द अन संग वॉरियर' ('Tanhaji: The Unsung Warrior') का पहली बार स्टार प्लस पर वर्ल्ड प्रीमियर (World TV premiere of 'Tanhaji: The Unsung Warrior') होने जा रहा है। यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में 17 वीं शताब्दी के सबसे प्रसिद्ध योद्धा की अनकही कहानी सूबेदार तान्हाजी मालुसरे पर आधारित है। वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ रविवार 26 जुलाई को रात 8 बजे स्टार प्लस (Star Plus) पर दर्शकों का आने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म पर बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' मेरी 100वीं फिल्म है। इसके साथ ही मेरे लिए यह लैंडमार्क है। यह फिल्म यह एक ऐसे अनसंग हीरो की कहानी है, जिसने भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म को सभी भारतीय देखना चाहिए।

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं अजय देवगन
अजय ने कहा कि वह बड़ी उत्सुकता से स्टार प्लस के दर्शकों द्वारा इस फिल्म के दृश्यों की असाधारणता का अनुभव करने का इंतजार कर रहा है। उनको पता है कि तान्हाजी की बहादुरी और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति उनका समर्पण प्रतिध्वनित होगा। वह एक ऐसे योद्धा हैं, जिन्हें आज भी लोगों को याद करना चाहिए। अभिनेता के अनुसार ऐसे वीर योद्धा पर बहुत कम फिल्में ही बनती है। इन फिल्म का हिस्सा बनकर वे खुद भाग्यशाली समझते है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनको ऐसी ही स्क्रिप्ट का इंतजार है। जैसी उनको ऐसी कोई कहानी मिलेगा। उसको जरूर करना चाहेंगे। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में अजय देवगन अहम भूमिका में शामिल है। अजय के अलावा इस मूवी में उनकी पत्नी काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर और ल्यूक कैनी जैसे स्टार्स भी नजर आए थे।

अजय देवगन की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वर्ष अजय देवगन रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया'इसके अलावा के पास 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया', 'मैदान', 'आरआरआर', 'गोलमाल 5' और 'थैक्स गॉड' जैसी फिल्मों के अहम किरदार में दिखेंगे।