
yami gautam
अभिनेत्री यामी गौतम वीकेंड पर असम गई हुई थी। इस दौरान गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फैन ने यामी को असम की संस्कृति गमोसा भेंट करने की कोशिश की। एक्ट्रेस इस संस्कृति से अनजान थी। इसी के चलते उन्होंने फैन को झटक दिया। यामी के असिस्टेंट उस फैन से दूर रहने को कहा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस पर असम की संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाकर ट्रोल किया गया।
एक्ट्रेस को देनी पड़ी सफाई
मामला बढ़ता देख यामी ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा है। यामी ने असम के एक मीडिया हाउस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मेरा रिएक्शन सिर्फ सेल्फ डिफेंस था। एक महिला होने के नाते मैं तब बहुत असहज हो जाती हूं, जब कोई मेरे बहुत करीब आ जाता है। मुझे या किसी भी लड़की को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती, लेकिन यदि कोई बर्ताव या व्यवहार बुरा लग रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाना या उसे रोकना भी बेहद जरूरी है।'
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग यामी को काफी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कभी भी अब दोबारा मेरे राज्य में नहीं आना। तुमने हमारी संस्कृति और हमारी भावना का अनादर किया है ... गामुसा हमारी शान है। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा, ‘आप उसे हाथ में भी ले सकती थी!! समस्या हम जैसे लोगों की है जो आपको सर आंखों पर बिठा लेते हैं!!’
Published on:
02 Mar 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
