
yami gautam
संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं यामी गौतम को 'गुड कुक' और 'गुड ह्यूमर' ये दो आवश्यक गुण वाला जीवन साथी चाहिए। यामी ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में बताया। सत्र के दौरान एक प्रशंसक ने एक्ट्रेस से उनके जीवन साथी के गुणों के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'अच्छा खाना बना लेता हो, एक सुंदर दिल के साथ बहुत मजेदार हो।' यामी ने यह भी शेयर किया कि वह कोरोनावायस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कैसे घर पर समय बिता रही हैं। उसने कहा, 'इस लॉकडाउन में, मैं योग करती हूं, खाना बनाती हूं, पढ़ाई करती हूं, फिल्में देखती हूं और अपने परिवार को याद करती हूं।' अभिनय की बात करें तो यामी अगली फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में दिखाई देंगी, जिसमें विक्रांत मैसी भी हैं।
पिछले दिनों यामी ने अपने वीडियो शेयर कर कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि सभी मेरे भाई-बहनों से विनयपूर्वक निवेदन है कृपया करके अपने घरों में रहें, स्वच्छ रहें, सामाजिक दूरी रखें और भय मुक्त माहौल बनाकर रखें। यदि आपके घर में कोई पार्सल, कोई वस्तु, कोई चीज आती हैं, फौरन अपने हाथ धोएं और उसे भी पहले धोएं। यदि किसी कारणवश आपको घर से बाहर निकलना ही पड़ता है, तो अपना नाक और मुंह ढकें और हाथ में एल्कोहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर करें और बार-बार उससे अपने हाथ साफ करें।
Published on:
10 Apr 2020 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
