
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) आपनी खूबशूरती और अभिनय से लाखों दिलों पर राज करती हैं। यामी के लाखों चाहने वाले हैं। यामी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर से की थी। यामी को इस फिल्म से एक नई पहचान मिली थी। यामी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने फैंस के लिए खुद से जुड़ी जानकारियां साझा करती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हंसती मुस्कुराती खूबशूरत आदाकारा एक गंभीर लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं।
यामी गौतम ने अपना यह दर्द खुद अपने फैंस के साथ साझा किया था। यामी ने कुछ समय पहले एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह केराटोसिस पिलारिस नामक त्वचा की स्थिति से जूझ रही थीं। हाल ही में यामी ने इस पोस्ट के बारे में इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि अपनी स्थिति के बारे में जानने से लेकर पोस्ट डालने तक का सफर चुनौतीपूर्ण रहा।
यामी ने बताया कि जब लोग उन्हें शूट पर देखते थे, तो वे इस बारे में बात करते थे कि इसे कैसे एयरब्रश या छुपाया जाना चाहिए। इससे मेरे ऊपर गहरा असर पड़ा और इस बीमीरी को स्वीकार करने में मुझे वर्षों लग गए। अभिनेत्री ने आगे कहा कि जब से मैंने अपनी बीमारी के बारे में पोस्ट लिखा हैं तब से थोड़ा आजाद महशूस कर रही हूं। लेकिन यह पोस्ट लिखने और इस बीमारी को स्वीकार तकरने तक का सफर बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा। बता दें अभिनेत्री इस बीमारी से बचपस से जूझ रही हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने इस डर को स्वीकार कर लिया है।
आपको बता दें अभिनेत्री इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश में अपने सगे संबंधियों की उस्थिति में निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी। यामी के वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी आखिरी बार ‘भूत पुलिस’ में अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडीज के साथ मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था। इसके बाद वह अनिरुद्ध रॉय चौधरी की ‘लॉस्ट’ में नजर आएंगी। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म मीडिया अखंडता के मुद्दे को उजागर करने का प्रयास करेगी। इसके अलावा उनके पास अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के साथ ‘दासवी’ भी हैं।
Published on:
27 Dec 2021 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
