28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरीन खान ने पहली बार लेस्बियन लड़की का निभाया किरदार, कहा- बेझिझक किया रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की फिल्म ''हम भी अकेले तुम भी अकेले' ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसमें उनका लेस्बियन लड़की का रोल है। इसे करते हुए झिझक होने को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि ये मुश्किल नहीं था क्योंकि वे हमेशा एक टॉमबॉय की तरह रही हैं।

2 min read
Google source verification
zareen_khan.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस मूवी में जरीन ने एक लेस्बियन/समलैंगिक लड़की का रोल प्ले किया है। एक रोड ट्रिप के साथ आगे बढ़ती कहानी में उनकी मुलाकात वीर (अंशुमन) से होती है जो गे है। दोनों घर से भागे हुए हैं। इस फिल्म में लेस्बियन का किरदार निभाने को लेकर जरीन का कहना है कि इस रोल को निभाने में उन्हें कोई झिझक नहीं हुई।

'रोल को लेकर कोई झिझक नहीं'
जरीन खान से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में लेस्बियन लड़की का किरदार निभाने में कोई झिझक हुई, तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, नहीं। उन्होंने कहा,'ये इतना मुश्किल नहीं था। कोई झिझक नहीं हुई। जहां तक बॉडी लैंग्वेज का सवाल है, मैं पूरे जीवन टॉमबॉय की तरह रही हूं, इसलिए इस चीज से मुझे बड़ी मदद मिली। हालांकि मैंने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि चूंकि मैं होमोसेक्युअल नहीं हूं, इसलिए ऐसा कुछ न कर दूं जिससे एलजीबीटी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचे। तब मैंने सोचा कि ये प्यार की भावना को प्रदर्शित करने के बारे में है, किसी एक तरह के जेंडर के लिए नहीं है, क्योंकि भावनाएं सभी में एक जैसी ही होती हैं। मुझे केवल प्यार की भावना में ईमानदार रहना है और पूरी ईमानदारी से स्क्रीन पर उसे प्रदर्शित करना है।'

यह भी पढ़ें : खत्म हो रहा है इस एक्ट्रेस का बैंक बैलेंस, बोलीं- सलमान पर हमेशा बोझ नहीं बन सकती

स्ट्रैच मार्क की वजह से हुईं ट्रोल
जरीन खान कहती हैं कि फिल्मों में आने से पहले उनका वजन करीब 100 किलो हुआ करता था। हालांकि इस बारे में कभी उनको बॉडी शेमिंग का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन बॉलीवुड में एंट्री के बाद स्ट्रैच मार्क के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों के ट्रोल करने का उन पर कोई असर नहीं पड़ा। उनका कहना है कि वे एक एक्टर हैं और उनका मूल्यांकन उनके एक्टिंग स्कील्स से होना चाहिए न कि रंग, वजन या हाइट से। एक्ट्रेस ने शिकायती लहजे में कहा कि इंडस्ट्री के कई लोग बॉडी शेमिंग नहीं करने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जब वे फिल्म निर्माण मेंं आते हैं तो जीरो फिगर वाली एक्ट्रेस लेना चाहते हैं। उनके अनुसार इस इंडस्ट्री में दिखावा और दोहरे मापदंड रखने वाले लोग हैं।

यह भी पढ़ें : जरीन खान ने घर चलाने के लिए किया था यह काम

वर्कफ्रंट
जरीन की बॉलीवुड एंट्री बड़ी धूमधाम से हुई। उनकी पहली फिल्म ' वीर' सलमान खान के साथ थी। ये अपने आप में बहुत बड़ी बात थी। 2010 में रिलीज इस मूवी के लिए जरीन को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। एक्ट्रेस ने 'रेडी' मूवी में सलमान के साथ एक आइटम सॉन्ग 'कैरेक्टर ढीला' किया जो काफी लोकप्रिय हुआ। जरीन ने इसके बाद कई मूवीज में काम किया। इनमें से प्रमुख हैं, 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3','अक्सर 2' और '1921'। साल 2018 में वे 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' के कुछ एपिसोड्स को होस्ट करती नजर आईं।