21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरीन खान ने सलमान खान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बंदर बनकर नहीं रह सकती’

साल 2010 में आई फिल्म 'वीर' से जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में सलमान खान ने भी काम किया है। कहा जाता है कि अगर करियर की शुरुआत में ही अगर किसी एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ काम कर लिया, तो उनके करियर की गाड़ी खुद-ब-खुद चल पड़ती है। मगर जरीन के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 20, 2022

जरीन खान ने सलमान खान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'बंदर बनकर नहीं रह सकती'

जरीन खान ने सलमान खान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'बंदर बनकर नहीं रह सकती'

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जरीन खान उन एक्ट्रेस में से हैं जो भले ही पर्दे पर खास नजर न आईं हो, मगर वो चर्चा में बनी रहती हैं। वो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया के थ्रु कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं, जिसे देख उनके फैंस अपनी निगाहें हटाने में नाकाम हो जाते हैं। वहीं हाल में ही जरीन खान ने कुछ ऐसी बात फैंस को शेयर की जिस पर उनके फैंस तो क्या सेलेब्स भी विश्वास नहीं कर पा रहे। जरीन ने अपनी पहली फिल्म सलमान खान के साथ की थी। सलमान भी जरीन का सपोर्ट करते आए हैं और खबरों की माने तो जरीन के करियर के लिए सलमान हमेशा साथ रहे हैं। मगर जरीन के बोल इस चीज से एकदम हटकर है।

इन सभी बातों को देखते हुए जरीन खान ने अपनी प्रतिक्रिया लोगों के सामने उजागर की है। उनका कहना है कि वो कोई बंदर नहीं बनना चाहती जो हमेशा सलमान और उनके भाईयों के पीठ पर रहें। एक इंग्लिश वेबसाइट के इंटरव्यू के मुताबिक जरीन को इंडस्ट्री से जो भी मिला उससे वो खुश हैं। वो किसी दौड़ का पार्ट नहीं बनी। उन्होंने कहा कि "मेरे अंदर पहले से काफी बदलाव आया है। जब आप ए-लिस्टर का हिस्सा नहीं होंगे तो लोग आपका वेट नहीं करेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि "लोगों का अभी भी मानना है कि सलमान खान मेरी मदद करते रहे हैं। हालांकि मैं सलमान का शुक्रिया करती हूं क्योंकि उन्होंने मुझे इंडस्ट्री में घुसने का मौका दिया, मगर मेरे लिए संघर्ष का दिन तब शुरु हुआ जब मैं इंडस्ट्री का हिस्सा बनी। उन्होंने कहा सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं, मगर वो बहुत बिजी रहते हैं। मै हर छोटी बात के लिए उनके और उनके भाइयों की पीठ पर बंदर बनकर नहीं रह सकती।"

यह भी पढ़े - चार गुना ज्याद कीमत देकर आमीर खान ने खरीदा करीना कपूर के लिए ये खास तोहफा

उन्होंने कहा, "लोग सोचते हैं कि आज जो भी मैं काम कर रही हूं वह सलमान खान की वजह से हो रहा है। जबकि इसमें सच्चाई नहीं है। सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। बस एक फोन कॉल दूर है, लेकिन मैं उन्हें हमेशा परेशान नहीं करती हूं। ऐसा करना आपकी मेहनत को कमजोर करता है।" आपको बता दें जरीन खान ने फिल्म 'वीर' के अलावा कईं फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'हेट स्टोरी 3', 'अक्सर 2', 'हाउसफुल' और 'वजह तुम हो' जैसी शामिल हैं।

यह भी पढ़े - इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते हीं क्यों बाथरुम में जाकर रोने लगी थीं अनन्या पांडे