25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जायद खान ने अपने मुश्किल समय को किया याद, बोले- बच्चों को खोने के लिए…

Zayed Khan On Son Zidaan: एक्टर जायद खान ने अपनी जिंदगी में आई सारी परेशानियों को लेकर बात की। जिसे सुनकर फैंस भी इमोशनल हो गए।

2 min read
Google source verification
Zayed Khan React son zidaan illness

Zayed Khan React son zidaan illness

Zayed Khan On Son Zidaan: शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हू ना' में लक्ष्मण का किरदार निभाकर जायद खान को बेहद पॉपुलैरिटी मिली थी। हाल ही में जायद खान को लेकर खबर आई थी कि वह काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। अब ऐसे में खुद जायद खान ने उस खबर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अमृता राव द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में उस समय के बारे में बताया। जब उनके बेटे को तीन साल की उम्र में जानलेवा स्थिति का सामना करना पड़ा था। इसे सुनकर फैंस भी काफी हैरान हो रहे हैं।

जायद खान ने मुश्किल पलों को किया याद (Zayed Khan On Son Zidaan)

जायद खान ने अपने बेटे और परिवार की सारी मुश्किलों को लेकर बताया, "मेरे बड़े बेटे, जिदान को तीन साल की उम्र में क्रुप इन्फेक्शन नाम की एक बीमारी हो गई थी। यह एक श्वसन रोग है जो एलर्जी के कारण श्वास नली पर होता है। उसे बहुत बुरा दौरा पड़ा। वह मेरे पास आया और बोला, 'पापा, मेरी मदद करो। मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं और मैं जिदान को इस जानलेवा स्थिति में अस्पताल ले गया, और वहां नर्स थी जो हमें देख रही थी और वह सिर हिला रही थी कि उसे नहीं पता कि जिदान बचेगा या नहीं। मैं जिदान को देख सकता था, वह सांस लेने के लिए जद्दोजहद कर रहा है।''

यह भी पढ़ें : Sussanne Khan के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने बरसाया प्यार, वीडियो में गले लगाते आए नजर

जायद खान ने बेटे को खोने का बताया डर

जायद ने आगे कहा, "आप जानते हैं, बच्चे को खोने जैसा मुश्किल कुछ नहीं है, और मैं कह रहा था भगवान, आप ऐसा नहीं कर सकते। देर रात 2 बजे और सुबह 8:30-9:00 बजे तक हम अस्पताल में थे और स्टेरॉयड ने जिदान पर काम करना शुरू कर दिया, और उन्हें सर्जरी के लिए नहीं जाना पड़ा, ऐसे में पांच साल की उम्र से ही मैंने उसे पार्कौर, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक में शामिल कर लिया था।'' 'मैं हूं ना’ के अलावा 'दस', मिशन इस्तांबुल, युवरान और अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं।