नई दिल्लीPublished: Apr 01, 2021 10:24:32 pm
Shweta Dhobhal
गुज़रे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। जीनत हिंदी सिनेमा जगत की वह अभिनेत्री हैं। जिन्होंने भारत में रेट्रो स्टाइल और हिप्पी ट्रेंड की शुरूआत की। सालों बाद भी जीनत का वह स्टाइल देखने को मिलता है। आज हम आपके लिए लाए हैं Zeenat Aman की HD और HQ Quality के Images और Photos
नई दिल्ली। गुज़रे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ग्लैमरस, हॉट और अपने बोल्ड अंदाज के लिए आज भी जानी जाती है। उस दौर में जिस तरह से जीनत अमान बोल्डनस के साथ लोगों के सामने आई। आज भी उनका वो अंदाज लोग याद किया करते हैं। बेहद ही कम लोग शायद यह बात जानते होंगे कि जीनत अमान 70 के दशक की वो एक्ट्रेस हैं। जो भारत में फैशन का नया स्टाइल लाई थीं। कहा जाता है कि रेट्रो स्टाइल और हिप्पी ट्रेंड जीनत की ही देने हैं। यही नहीं मुस्लिम घराने से ताल्लुक रखने वाली जीनत जब बड़े पर्दे पर बिकनी पहनकर आई तो उनकी हॉट एंड बोल्ड बॉडी ने सिनेमाघरों में आग लगा दी। दर्शकों की नज़रें उनसे हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं।