
Zwigato Review
Movie Review: ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में हैं जो देश की गिग इकॉनमी को उजागर करता है। अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत चुकी कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह कहानी गै एक डिलीवरी एजेंट जो लाइफ रेटिंग और प्रोत्साहन की दुनिया से जूझती है। इसके अलावा यह एक मजदूर वर्ग के व्यक्ति की कठिनाइयों और संघर्षों को भी दर्शाती है। कॉमेडियन कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' है मिडिल क्लास डिलीवरी बॉय की इमोशनल कहानी है। इसके अलावा आज रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' भी आज यानी की 17 मार्च को रिलीज हो चुकी है। जहां तक रानी की फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में रानी की एक्टिंग का सराहना रेखा, शाहरुख खान और सलमान खान कर चुके हैं। अब देखाना वाली बात यह है कि यह दोनों ही इमोशनल स्टोरी हैं। ऐसे में लोगों को पकिल शर्मा की मिडिल क्लास डिलीवरी बॉय की इमोशनल कहानी ‘ज्विगाटो’ पसंद आती है या फिर सच्ची घटना पर आधारित रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे'। फिल्म का रिव्यू आ चुका है, देखिए फिल्म को कैसा मिल रहा है रिस्पांस।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ‘ज्विगाटों’ (Zwigato) की जंग बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉवे' (Mrs Chatterjee Vs Norway) से है। वैसे देखा जाए तो रानी और कपिल की टक्कर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) से मुकाबला होगा। जहां एक ओर रणबीर-श्रद्धा की फिल्म (TJMM) 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के काफी नजदीक है। तो वहीं शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान (Pathaan) 51वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबातोड़ कमाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: सच्ची घटना पर आधारित है रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे'
एक्ट्रेस और निर्देशक नंदिता दास की स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा फिल्म ‘ज्विगाटो’ फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का प्रीमियर बुसान और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल्स में हो चुका है। इसे वहां पर काफी सराहना भी मिली थी। फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्ट्रेस शाहाना गोस्वामी ने लीड रोल प्ले किया है। चलिए यहां जानते ओपनिंग डे पर ‘ज्विगाटो’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था। जिसमें इमोशनल ड्रामा के सभी एलिमेंट्स नजर आए थे। ‘ज्विगाटो’ लाइफ पर एक अलग नजरिया है, और कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म को लेकर क्रिएट हो रहा बज उम्मीदों से भरा लग रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की टीम ने भी ज्विगाटो का जमकर प्रमोशन किया है। कल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तय करेगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कैसी चलेगी।
यह भी पढ़ें : क्या 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' पर भारी पड़ेंगी 'तू झूठी मैं मक्कार'?, 9वें दिन रणबीर-श्रद्धा ने की इतनी कमाई
Updated on:
17 Mar 2023 02:42 pm
Published on:
17 Mar 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
