5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मय से मीना से ना साकी से…’ पर गोविंदा की तरह डांस करने वाले डब्बू अंकल याद हैं? उनके बारे में नई बात सामने आई है

Dabbu Uncle Dance: डब्बू अंकल का 'दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से...' पर डांस देख खुद गोविंदा हैरान रह गए थे।

2 min read
Google source verification
dabbu uncle govinda

3 साल पहले डब्बू अंकल को उनके डांस ने रातोंरात सोशल मीडिया सेनसेशन बना दिया था।

Dabbu Uncle Dance: सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को करीब 3 साल पहले का वायरल हुआ एक वीडियो जरूर याद होगा। इस वीडियो में एक अंकल 'मय से मीना से ना साकी से, ना मयखाने से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जान से' गाने पर जबरदस्त डांस करते दिखे थे। एकदम गोविंदा की तरह डांस करते इन अंकल की खोज हुई तो पता चला कि ये भोपाल के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव हैं, जिन्हें डब्बू अंकल भी कहते हैं। 52 साल के डब्बू अंकल के वायरल डांस ने उनको इतना मशहूर किया कि वो कई टीवी शो में दिखे। उनके साथ सलमान खान, गोविंदा समेत कई बड़े सितारों ने स्टेड पर डांस किया। मई 2018 में डब्बू अंकल का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद कई महीने तक वो टीवी के लिए किसी स्टार से कम नहीं थे लेकिन बीते कुछ महीनों में शायद ही आपने उनको देखा होगा।

आजकल क्या कर रहे हैं डब्बू अंकल
भोपाल में एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल से बीबीसी ने बातचीत की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वो आजकल क्या कर रहे हैं। डब्बू अंकल ने बताया कि डांस का शौक तो उन्हें बचपन से ही था लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से काफी लोग जानने लगे।


फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
संजय श्रीवास्तव बताते हैं कि वो बिजी हैं। बीते 3 साल में कई विज्ञापन में काम किया है। एक म्यूजिक वीडियो भी किया है। कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' में भी एक छोटा रोल किया। लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी उनको देश के अलग-अलग हिस्सों से कॉल आते रहते हैं। मुंबई में भी उनका आना जाना कभी डांस तो कभी अभिनय के लिए लगा रहता है। संजीव का कहना है कि वो अचानक गुमनामी में नहीं गए हैं, आज भी उनसे लोग मिलने आते हैं। हालांकि वो ज्यादा समय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ही रहना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ स्टार कीर्ति सुरेश करेंगी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, वरुण धवन होंगे साथ, रिलीज डेट आई सामने