28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 साल अलग रहने के बाद भी डिंपल कपाड़िया ने नहीं दिया था राजेश खन्ना को तलाक, जानें क्या थी वजह

फिल्म इंडस्ट्री में शादी और तलाक दोनों ही आम बात हो गई है। सेलिब्रिटीज जितना अपनी लवलाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं उतना ही वह अपने टूटते रिश्तों को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। इन्हीं में से एक रिश्ता था डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का। शादी के बाद दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 29, 2022

Why Dimple Kapadia Didn’t Divorce Rajesh Khanna Despite A Failed Marriage

Why Dimple Kapadia Didn’t Divorce Rajesh Khanna Despite A Failed Marriage

भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार और 'काका' के नाम से फेमस दिवंगत एक्टर राजेश खन्नाने 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनका जन्मदिवस है। बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी हमेशा ही सुर्खियों रही है। 60-70 के दशक में 'काका' का स्टारडम ही कुछ ऐसा था कि, लड़कियां उनको खून से खत लिखा करती थीं। यही वजह थी कि, फिल्म 'बॉबी' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने 15 साल छोटी होने के बावजूद उनसे शादी कर ली थी। हालांकि कुछ समय बाद उनकी ये शादी मुश्किल में पड़ गई। आज हम आपको राजेश खन्ना और डिंपल की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे जिसकी चर्चा इंडस्ट्री में आज तक होती है।

एक दूसरे को दिल दे बैठे थे डिंपल और राजेश खन्ना
'बॉबी' फिल्म के रिलीज होने के बाद लोग डिंपल कपाड़िया की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। ऐसे में सुपरस्टार राजेश खन्ना भी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे। 31 साल के काका ने 16 साल की डिंपल से सादी कर ली थी। दोनों ने 27 मार्च 1973 को शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद दोनों के बीच का रिश्ता बिगड़ने लगा और डिंपल अपने पति काका से अलग रहने लगीं।

दोनों ने नहीं दिया एक दूसरे को तलाक
डिंपल ने अपनी दोनों बेटियों के साथ राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया और अपने पति से अलग रहने लगीं थीं। हालांकि दोनों ने कभी एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया। डिंपल ने सालों बाद अएक इंटरव्यू में बताया था कि, "राजेश खन्ना से शादी करना मेरा सबसे बड़ा फैसला था और इतनी खुशी मुझे फिल्मों की सफलता से भी नहीं मिलती थी जितनी राजेश खन्ना को हां कहकर उस एक पल में मिली थी।" कहा जाता है कि शादी के कुछ सालों बाद राजेश खन्ना का नेचर काफी बदल गया था।

डिंपल के जाने के बाद हुई थी टीना मुनीम की एंट्री
कहा जाता है कि शादी के कुछ साल बाद राजेश खन्ना और डिंपल के बीच मनमुटाव होने लगा था। इसी समय राजेश खन्ना की लाइफ में एक्ट्रेस टीना मुनीम की एंट्री हो गई। यह भी कहा जाता है कि राजेश खन्ना और टीना के बीच नजदीकियां बढ़ने और उनके अफेयर की बाते सुनने के बाद गुस्से में आईं डिंपल ने बच्चों को साथ लेकर घर छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल के जाने के बाद टीना मुनीम और राजेश खन्ना लिवइन में रहने लगे थे हालांकि बाद में इनका भी ब्रेकअप हो गया था लेकिन डिंपल तब भी काका के पास वापस नहीं लौटीं।

राजेश खन्ना की फिल्में होने लगीं थी फ्लॉप
नेचर में बदलाव का एक कारण यह भी बताया जाता है कि राजेश खन्ना की फिल्में 70 के दशक के अंत में और 80 के दशक की शुरुआत में फ्लॉप होने लगीं। उस दौर में उन्हें शराबी कहा जाने लगा और वह फिल्मों के फ्लॉप होने से काफी दुखी थे। वैसे तो डिंपल ने हमेशा अपने पति को सपोर्ट किया लेकिन दोनों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही थी। दोनों 27 साल तक एक-दूसरे से अलग रहे थे लेकिन 2012 में जब काका को कैंसर हो गया था तो डिंपल उनकी देखभाल करने के लिए वापस उनके पास आ गई थीं।

डिंपल ने कहा में कभी राजेश खन्ना को नहीं समझ पाई
डिंपल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह कभी राजेश खन्ना को समझ नहीं पाईं। उन्होंने कहा, "काका (राजेश खन्ना) को लगातार गलत समझा गया है। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं। जब हमने शादी की, तो मैं बहुत छोटी और तेज थी। हम भले ही अलग हो गए हों, लेकिन मेरे मन में अब भी उनके लिए बहुत सम्मान और प्यार है। तो आप मुझसे उनके बारे में कोई गलत बयान निकलवाने की हिम्मत मत कीजिए। उनके सुपरस्टारडम को जानने के लिए उसे अनुभव करना जरूरी है।"

यह भी पढ़ें: जब साड़ी पहन कर नाचे थे अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना ने उड़ाया था मजाक, कहा- 'दुनिया की सारी दौलत दे दो, लेकिन साड़ी...'